नए मतदाताओं और उत्कृष्ट कार्य के लिए मास्टर ट्रेनर, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई गई शपथ
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 25 जनवरी 2026
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमती एकता अग्रवाल मुख्य अतिथि और मुख्य जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेश बाबू साहू विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। समारोह की अध्ययक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने की। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर दिए गए संदेश का अनुश्रवण किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती एकता अग्रवाल ने कहा कि मतदान के अधिकार को सिर्फ विकल्प के रुप में नहीं, बल्कि इसे एक कर्तव्य के रुप में देखें और निष्पक्ष, निर्भिक एवं स्वतंत्र होकर अपने मतदान का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढाना भी एक चुनौती है, इसलिए स्वयं मतदान करें और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरुक करें। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को दाहिना हाथ आगे बढ़वाकर मतदाता शमथ दिलाई। उन्होंने शतथ दिलाई कि ’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्व आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी लोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’।
समारोह के विशेष अतिथि श्री महेश बाबू साहू ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदाता शपथ के शब्दों के मायने को बारिकी से समझें और अपने अधिकार के प्रति जागरुक रहें। उन्होंने सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष मतदान के लिए जागरुक रहनें कहा। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मताधिकार का उपयोग करने तब मिलेगा, जब मतदाता सूची में नाम होगा। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं और दूसरों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। नाम जुड़वाने का कार्य बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन भी आसानी से किया जा सकता है और नाम जुड़ने के बाद अपने मताधिकार का उपयोग भी अवश्यरुप से करें। उन्होंने जिले में एसआईआर का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन कराने के लिए इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों-‘कर्मचारियों प्रशंसा की। जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उददेश्य पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में शामिल हुए नए मतदाताओं-सुष्मिता सरमकी, रोहित रोहणी, माही कुशवाहा, पूजा, आकाश कुमार एवं अंजली कुशवाहा को मतदाता परिचय पत्र देकर और बैच लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही एसआईआर का कार्य शीध्रता से पूर्ण करने एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ-श्री महेन्द्र सोनी, श्रीमती पूर्णिमां सूर्यवंशी, श्रीमती हेमवती शर्मा, श्री प्रदीप जैसवाल और मास्टर ट्रेनर श्री अम्बूज मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए सुपरवाइजरो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा पांडे एवं निकीता मरकाम, सभी तहसीलदार, सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित बीएलओ, नए मतदाता एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम पेण्ड्रारोड श्री विक्रांत अंचल ने समारोह को सफल बनाने में सभी की उपस्थिति के लिए आभार प्रगट किया।
