गणतंत्र दिवस स्पेशल: फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर से सनी देओल स्टारर बॉर्डर तक, यह सात प्रेरक आर्मी फिल्म्स हैं मस्ट वॉच!
26 जनवरी को देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर देशभक्ति का जज़्बा सिनेमा के जरिए साफ नज़र आता है। बॉलीवुड ने समय-समय पर भारतीय सेना की बहादुरी, बलिदान और समर्पण को दमदार कहानियों में दिखाया है। इस रिपब्लिक डे पर ऑडियंस उन सात इंस्पायरिंग आर्मी बेस्ड फिल्मों को फिर से देख सकती है, जो देश के गर्व, हिम्मत और हमारे हीरोज़ के लिए सम्मान को सेलिब्रेट करती हैं।
120 बहादुर: अटूट बहादुरी को सलाम
फरहान अख्तर लीड रोल में इस दमदार वॉर ड्रामा में नजर आते हैं, जो रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। फिल्म मेजर शैतान सिंह PVC की असाधारण बहादुरी को दिखाने के साथ-साथ उन सैनिकों के जज़्बातों और हौसले को भी सामने लाती है, जिन्होंने हर मुश्किल के सामने डटकर मुकाबला किया। 120 बहादुर सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती एक भावुक और ताकतवर ट्रिब्यूट बनने का वादा करती है।
शेरशाह: एक असली हीरो की कहानी
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बायोग्राफिकल वॉर फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा PVC के किरदार में दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस देते हैं। शेरशाह कारगिल वॉर के दौरान उनके बेखौफ जज़्बे को दिखाती है और उन्हें भारत के सबसे चहेते वॉर हीरोज़ में से एक के तौर पर याद करती है।
URI द सर्जिकल स्ट्राइक – बहादुरी का मिशन
विक्की कौशल लीड रोल में नजर आते हैं इस हाई-इंपैक्ट मिलिट्री ड्रामा में, जो असली घटनाओं से प्रेरित है। URI भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक ब्रिलियंस को एक बांधे रखने वाली कहानी के जरिए दिखाती है, जिसने देशभर की ऑडियंस को गहराई से छुआ।
बॉर्डर: सदाबहार वॉर क्लासिक
सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ लीड रोल में इस आइकॉनिक फिल्म में नजर आते हैं। बॉर्डर, जो लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है, बॉलीवुड की सबसे सेलिब्रेटेड देशभक्ति ड्रामा में से एक है और पीढ़ियों तक दर्शकों के दिलों को छूती रही है।
लक्ष्य: उद्देश्य की दिशा में कदम
हृतिक रोशन इस प्रेरक फिल्म में एक युवक के बदलाव और उसे एक समर्पित आर्मी ऑफिसर बनते हुए दिखाते हैं। लक्ष्य डिसिप्लिन, आत्मविश्वास और हिम्मत पर फोकस करती है, साथ ही देश की सेवा का असली मतलब भी समझाती है।
राज़ी: बैटलफील्ड के बाहर की देशभक्ति
आलिया भट्ट इस स्पाई थ्रिलर में दमदार अंदाज़ में नजर आती हैं, जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान हुई असली घटनाओं पर आधारित है। राज़ी देशभक्ति का एक अलग रूप दिखाती है और वह भी इंटेलिजेंस वर्क, चुपचाप किए गए बलिदान और इमोशनल स्ट्रेंथ के जरिए।
LOC कारगिल – कारगिल के हीरोज़ को सम्मान
संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन सहित एंसेम्बल कास्ट के साथ यह वॉर एपिक कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाती है। यह फिल्म अनगिनत अनसुने हीरोज़ को समर्पित एक सिनेमैटिक मेमोरियल के तौर पर खड़ी है।
ये सात फिल्में मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों की बलिदान, कर्तव्य और बहादुरी की भावना को पेश करती हैं। इस गणतंत्र दिवस पर इन कहानियों को फिर से देखना हमें आज़ादी के लिए चुकाए गए अनमोल बलिदान की याद दिलाता है। दमदार परफॉर्मेंस, ग्रिपिंग कहानी और लंबे असर के जरिए बॉलीवुड लगातार देश के असली हीरोज़ को सलाम करता है और नई पीढ़ियों को एकता, हिम्मत और राष्ट्रीय गर्व की कद्र करना सिखाता है।
[2:29 PM, 1/22/2026] Gourpreet Ji Bhopal PR: वैलेंटाइन का रोमांस अब दो दीवाने सहर में के नए गाने ‘आसमा’ के साथ, देखें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की प्यारी केमिस्ट्री
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म दो दीवाने सहर में का खूबसूरत टीज़र पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है। एक रियल, सरप्राइजिंग और बेहद रिलेटेबल लव स्टोरी पेश करती यह फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट वैलेंटाइन ट्रीट लगती है, जो इम्परफेक्ट, कंफ्यूज़िंग और खूबसूरती से उलझे हुए प्यार में विश्वास रखते हैं।
जहाँ टीज़र ने इस यूनिक रोमांस का टोन खूबसूरती से सेट किया, वहीं अब मेकर्स ने इसका पहला गाना ‘आसमा’ रिलीज़ किया है, इस सीज़न का बेहद फ्रेश और नया साउंड ऑफ लव, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की क्यूट केमिस्ट्री भी नजर आती है।
https://www.instagram.com/reel/DTzl_giDIeI/?igsh=NnA4YnV3cjJjZmVn
यह गाना अपने आप में बिल्कुल अलग और क्लटर-ब्रेकिंग है, पारंपरिक लव सॉन्ग से हटकर। इसकी मीठी धुन और स्क्रीन पर दिखी कहानी के साथ ‘आसमा’ असली प्यार को जिंदा कर देता है। मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री बहुत ही नेचुरल लगती है, जो गाने में सच्चापन और कनेक्ट होने वाला चार्म जोड़ देती है।
जुबिन नौटियाल और नीति मोहन की खूबसूरत आवाज़ के साथ ‘आसमा’ सीधे दिल को छू जाता है। हेशम अब्दुल वहाब की खूबसूरत कंपोज़िशन गाने के रोमांटिक जज़्बे को और बढ़ा देती है, वहीं अभिरुचि चंद के भावपूर्ण लिरिक्स इसे ऐसे गाने में बदल देते हैं जो लंबे समय तक याद रहता है और इस सीज़न का फ्रेश और नया साउंड ऑफ लव साबित होता है।
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस पेश करते हैं दो दीवाने शहर में, जिसमें लीड रोल में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। फिल्म का निर्देशन रवि उद्यवार ने किया है और इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उद्यवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। दो दीवाने शहर में 20 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
