साल की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में शामिल भूत बंगला को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आने के बाद जारी किया गया मोशन पोस्टर इस उत्साह को और भी बढ़ा चुका है। यह फिल्म कॉमेडी की दुनिया की दो दिग्गज हस्तियों—निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार—के बहुप्रतीक्षित पुनर्मिलन का प्रतीक है। इसके साथ ही फिल्म में दमदार कलाकारों की टोली दर्शकों को हँसी और डर का अनोखा अनुभव देने के लिए तैयार है।
निर्देशक प्रियदर्शन के जन्मदिन के खास मौके पर भूत बंगला की टीम के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर मज़ेदार और फिल्मी अंदाज़ में उन्हें शुभकामनाएं दीं।
https://x.com/i/status/2017103087509655981
अभिनेता राजपाल यादव ने लिखा—
“ओह्हो… चुप चुप के बंगले पे पार्टी हो रही है मालिक!
जन्मदिन की ‘भूऊऊूत’ सारी शुभकामनाएं प्रियान जी।”
https://x.com/SirPareshRawal/status/2017114940327563472?s=20
वहीं परेश रावल ने अपने अंदाज़ में शुभकामनाएं देते हुए लिखा—
“बंगले में पार्टी… ये सुनकर तो मेरे को एकदम धक-धक हो रहा है रे बाबा! जन्मदिन मुबारक प्रियान सर।”
https://x.com/i/status/2017104599082291375
फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने भी निर्देशक को बधाई देते हुए लिखा—
“जन्मदिन की ‘भूत-भूत’ बधाइयां प्रियान सर।
भूत बंगला की स्थायी निवासी बनकर बेहद खुश हूं।”
https://www.instagram.com/stories/wamiqagabbi/3821291431227399789?utm_source=ig_story_item_share&igsh=MW1kcXltODRyMnIweg==
अभिनेत्री वामिका गब्बी ने लिखा—
“लगता है ये बंगले में होने वाली एक ‘अद-भूत’ पार्टी होने वाली है!
जन्मदिन मुबारक प्रियान सर।”
https://x.com/i/status/2017121993443987946
अक्षय कुमार की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए निर्देशक प्रियदर्शन ने लिखा—
“उम्मीद नहीं थी कि दिन इतना ‘भूत-िफुल’ बन जाएगा।
सारे प्यार के लिए धन्यवाद।”
गौरतलब है कि भूत बंगला को बालाजी मोशन पिक्चर्स (बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिवीजन) और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार, वामिका गब्बी, परेश रावल, तब्बू और राजपाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है, जबकि इसे अक्षय कुमार, शोभा कपूर और एकता आर. कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
भूत बंगला 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
