उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. व्यास द्वारा बताया गया कि शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में कायचिकित्सा विभाग के डॉ. नरेश जैन के निर्देशन में डॉ. जान्हवी मेश्राम, एम.डी. अध्येता कायचिकित्सा द्वारा अस्थिक्षय (Osteoporosis) विषय पर विशेष शोध कार्य किया जा रहा है। इस रोग में शरीर में केल्शियम एवं विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती है जिसके कारण, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, हड्डियों में जकड़न होने से फ्रेक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है। गौरतलब है कि हड्डी रोगों से संबंधित जांच जो कि बाजार में अधिक मूल्य पर की जाती है, आमजन हेतु समस्त जांचे चिकित्सालय में निःशुल्क की जाएगी।
आम जनता से अपील है कि अस्थिक्षय जैसे गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों के लिए 19 जनवरी सोमवार को शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय, चिमनगंज, के कक्ष क्रमांक 27 (कायचिकित्सा विभाग) में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में रोगियों से संबंधित समस्त जांचें निःशुल्क की जाएंगी जिसके उपरांत औषधि वितरित की जायेंगी। यह जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।