निप्र, रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिलें के पिपलौदा क्षेत्र अंतर्गत आक्यादेह स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र जगदेव एवं शिक्षिका श्रीमती गायत्री गौड़ कि उपस्थिति में हॉप फॉर ग्रोथ वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में डॉ मनीषा सिंह राठौर द्वारा विद्यार्थियों को लेखन हेतु स्टेशनरी एवं बिस्किट वितरण कर विद्यार्थियों को नैतिक मार्गदर्शन दिया गया। डॉ मनीषा सिंह राठौर ने बताया कि बच्चों में बड़ों के प्रति सम्मान कि भावना, ईमानदारी, आत्मनिर्भरता वहीं अनुशासन और अच्छा नेतृत्व ही उन्हें सदाचारी बनाता है। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि माता पिता ओर अतिथियों का आदर करें, किसी भी परिस्थिति में हिम्मत से काम ले कोई भी बात जो आप किसी से न कह नहीं पाते। डरे नहीं आप अपने शिक्षक से अपनी बात सांझा करें, शिक्षक आपको हर मार्ग पर उचित मार्गदर्शन देंगे।
