इंदौर: BAJA SAEINDIA ने अपने 19वें संस्करण की घोषणा eBAJA एवं hBAJA 2026 के फिजिकल राउंड के साथ की है, जिसकी थीम “टॉर्क टू ट्रायम्फ (Torque to Triumph)” है। यह आयोजन 7 से 11 जनवरी 2026 तक मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित NATRAX में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात HR मीट 12 एवं 13 जनवरी 2026 को एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, इंदौर में आयोजित होगी। इस सत्र की शुरुआत अत्यंत प्रतिस्पर्धी वर्चुअल राउंड से हुई, जिसमें टीमों ने अपने बग्गी डिज़ाइन कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किए तथा 18 से 20 जुलाई 2025 के दौरान आयोजित ऑनलाइन क्विज़ में भाग लिया, जिसने फिजिकल राउंड की नींव रखी।
देशभर से कुल 90 eBAJA टीमें एवं 21 hBAJA टीमें फिजिकल राउंड में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में डिज़ाइन, सेल्स, कॉस्ट, CAE, सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन एवं मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस जैसे कड़े स्टैटिक इवेंट्स, तथा स्लेज पुल, एक्सेलरेशन, सस्पेंशन एवं ट्रैक्शन, मैन्युवरेबिलिटी जैसे रोमांचक डायनामिक इवेंट्स शामिल होंगे, जिनका समापन प्रतिष्ठित चार घंटे की एंड्योरेंस रेस के साथ होगा। इस आयोजन में सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी एडवाइज़र को सम्मानित करने हेतु विशिष्ट द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा।
इस संस्करण में कई महत्वपूर्ण तकनीकी नवाचार शामिल किए गए हैं, जिनमें eBAJA के लिए नया 72V ट्रैक्टिव सिस्टम, hBAJA में हाइड्रोजन ब्लेंडिंग को 5% से बढ़ाकर 18% किया जाना, तथा hBAJA टीमों के लिए Greaves G395WVI हल्के एल्युमिनियम इंजन की शुरुआत शामिल है। ये सभी पहलें भविष्य-उन्मुख मोबिलिटी के प्रति BAJA SAEINDIA की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
BAJA SAEINDIA की आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री एस. बलराज ने इस मंच के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मुझे आज भी BAJA SAEINDIA की विनम्र शुरुआत याद है, जब हमने मात्र 17 टीमों के साथ शुरुआत की थी। वर्षों के दौरान मैंने इस आयोजन को निरंतर और सार्थक रूप से विकसित होते देखा है, जो अब नव-प्रारंभ की गई aBAJA सहित चार अलग-अलग श्रेणियों में विस्तारित हो चुका है। हमारे कई पूर्व छात्र, जो आज वैश्विक स्तर पर उद्योग जगत के नेता हैं, इस मंच के परिवर्तनकारी प्रभाव का प्रमाण हैं।”
एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, इंदौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत एक्रोपोलिस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ग्रुप डायरेक्टर प्रो. अतुल भरत के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा,
“एक्रोपोलिस के लिए BAJA SAEINDIA केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह एक समग्र मंच है जो छात्रों को तकनीकी दक्षता, नेतृत्व, टीमवर्क एवं नवाचार के माध्यम से उद्योग-तैयार पेशेवर बनाता है। हम निरंतर इस पहल का समर्थन कर रहे हैं—हैंड्स-ऑन लर्निंग के अवसर, अधोसंरचना, मेंटरशिप एवं उद्योग से जुड़ाव प्रदान करके—ताकि छात्र कक्षा में सीखी गई अवधारणाओं को वास्तविक इंजीनियरिंग समाधानों में परिवर्तित कर सकें।”
NATRAX के निदेशक डॉ. मनीष जायसवाल ने कहा, “NATRAX को BAJA की शुरुआत से ही मेजबानी करने का गौरव प्राप्त है। वर्ष 2026 विशेष है क्योंकि इलेक्ट्रिक BAJA एक बार फिर NATRAX में लौट रहा है, वह भी अब तक के सबसे बड़े स्तर पर—100 से अधिक टीमों के साथ। इसके अतिरिक्त, हमने BAJA छात्रों के लिए दो नए कॉन्टेस्ट शुरू किए हैं: (1) सिमुलेशन एवं इंस्ट्रूमेंटेड टेस्टिंग के माध्यम से वर्चुअल वैलिडेशन और (2) 3D प्रिंटिंग। हमारा निरंतर प्रयास है कि इंजीनियरिंग छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों से अवगत कराया जाए, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़े और उद्योग को उच्च कौशलयुक्त प्रतिभाओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।”
BAJA SAEINDIA के साथ BPCL के दीर्घकालिक सहयोग पर प्रकाश डालते हुए श्री विक्रांत हाटे, टेरिटरी मैनेजर, रिटेल – इंदौर, BPCL ने कहा, “भारत पेट्रोलियम वर्ष 2007 से BAJA SAEINDIA से जुड़ा हुआ है। BPCL को भारत में मोटरस्पोर्ट इवेंट्स के लिए निरंतर ईंधन सेवाएँ प्रदान करने वाली एकमात्र ऑयल मार्केटिंग कंपनी के रूप में मान्यता प्राप्त है। हमारा स्पीड फ्यूल बेहतर प्रदर्शन, स्मूद एक्सेलरेशन और उन्नत इंजन सुरक्षा प्रदान करने के लिए इंजीनियर किया गया है, जिससे यह मोटरस्पोर्ट प्रेमियों और छात्र समुदाय दोनों की पसंद बन गया है। इस प्रतिष्ठित आयोजन का टाइटल स्पॉन्सर बनकर हमें गर्व है।”
ऑटोमोटिव सुरक्षा पर अपने विचार साझा करते हुए ऑटोलिव इंडिया के सेफ्टी एम्बेसडर श्री निकेश सतीश ने कहा, “छात्र स्तर पर ही सेफ्टी-फर्स्ट सोच को विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। BAJA SAEINDIA यह सुनिश्चित करता है कि भविष्य के इंजीनियरों की इंजीनियरिंग डीएनए में सुरक्षा अंतर्निहित हो। BAJA SAEINDIA जैसे मंच जिम्मेदार इंजीनियरों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो इन मूल्यों को वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग तक ले जाएंगे।”
विविधता एवं समावेशन (Diversity & Inclusion) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सुश्री सुप्रिया कवाड़े, कन्वीनर – hBAJA SAEINDIA 2026 एवं डाइवर्सिटी एम्बेसडर, BAJA SAEINDIA ने कहा,
“विविधता और समावेशन BAJA SAEINDIA के मूल मूल्य हैं। आज छात्राएँ हमारी कुल भागीदारी का लगभग 21% हिस्सा हैं और यह संख्या हर वर्ष निरंतर बढ़ रही है। BAJA SAEINDIA को वास्तव में विशेष बनाता है केवल लैंगिक विविधता ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व भी—जहाँ भारत के 20 से अधिक राज्यों से टीमें भाग लेती हैं। इस प्रकार BAJA SAEINDIA देश के हर कोने से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाला एक सच्चा राष्ट्रीय मंच है।”
HR मीट के बारे में जानकारी देते हुए श्री अमित आनंद, कन्वीनर – eBAJA SAEINDIA 2026 ने कहा,
“HR मीट छात्र प्रतिभाओं और ऑटोमोटिव उद्योग के बीच एक सीधा सेतु बनेगा, जिससे सार्थक करियर अवसर सृजित होंगे। BAJA SAEINDIA छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है, जिससे वे वास्तव में इंडस्ट्री-रेडी बनते हैं। संरचित मूल्यांकन प्रक्रियाओं और अग्रणी ऑटोमोटिव संगठनों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से HR मीट इंटर्नशिप एवं फुल-टाइम भर्ती को सुगम बनाता है, जिससे छात्र कैंपस से कॉरपोरेट जगत में सहज रूप से प्रवेश कर सकें।”
