निप्र रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिलें कि प्रसिद्ध पहाड़ी पर स्थित रोग्या देवी मंदिर के क़रीब स्व महेंद्र सिंह कालूखेड़ा गौशाला तालिदाना में सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक किया गया । जहां आस- पास क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सामाजिक व राजनैतिक धर्म आस्था जनों ने कथा महोत्सव में भाग लिया। गौशाला समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह (गज्जू बना) द्वारा बताया गया कि हर वर्ष कि तरह गौशाला पर इस वर्ष राष्ट्र संत श्री नमन जी महाराज के मुखारबिंद से सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव ज्ञान गंगा के साथ सप्त दिवसीय यज्ञ , नित्य आरती का आयोजन किया गया। वहीं समिति सदस्यों द्वारा ग्रामीण जनों एवं बाहर से आए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। गौशाला समिति का उद्देश्य गौशाला को आध्यात्मिक ओर गौ सेवकों के लिए सेवा भावी बनाना है ,जिससे जो गौ माता जिनका रख रखाव नहीं हो पा रहा हो ऐसी गौ माता का बखूबी रख रखाव हो सके , वहीं गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। वहीं समिति सदस्यों ने बताया कि गौशाला पर पूर्व में भी आध्यात्मिक आयोजन किए जा चुके हैं वहीं इस वर्ष श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया गया जहां अंतिम दिन कथा श्रवण के साथ भक्तजनों को महाप्रसादी भी ग्रहण कराई गई।
