इंदौर, साउथ अफ्रीका में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलान वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर चार पदक जीतने वाली इंदौर की बेटी भूमि अग्रवाल के इंदौर लौटने पर शहर में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और इंदौर का नाम रोशन करने वाली भूमि का अग्रवाल समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
महाराजा अग्रसेन चौक पर अग्रवाल संगठन पिपलियाहाना सहित अग्रवाल समाज के 40 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य इंदौर की इस होनहार बेटी के स्वागत के लिए एकत्रित हुए। ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और नारों के बीच भूमि अग्रवाल का जोरदार अभिनंदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता साउथ अफ्रीका में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित हुई थी, जिसमें भूमि अग्रवाल ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर इंदौर को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णुजी बिंदल, राजेशजी बंसल पंप, श्री अरविन्दजी बागड़ी, नारायणजी अग्रवाल (420 पापड़), समाज अध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव हितेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल (जय गणेश), कीर्ति कुमार अग्रवाल बंटी, मयंक अग्रवाल, अमित अग्रवाल (आयरन) सहित बड़ी संख्या में इंदौर के समाजजन मौजूद रहे।
वरिष्ठ समाजसेवी विष्णुजी बिंदल ने कहा कि भूमि अग्रवाल इंदौर ही नहीं, पूरे प्रदेश की शान हैं और उनकी उपलब्धि शहर की युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। वहीं श्री अरविन्द बागड़ी ने कहा कि एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर भूमि ने इंदौर और अग्रवाल समाज का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।
अग्रवाल समाज सहित इंदौरवासियों ने भूमि अग्रवाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
