पटना, राजधानी पटना के होटल मौर्य में इवेंटजिक मीडिया और सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के द्वारा बिहार मेडिकल समिट 2025 सह आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान सीजन 05 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में प्रेम कुमार, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा बिहार, मुख्य अतिथि संजय टाइगर, श्रम संसाधन विभाग,अतिविशिष्ठ अतिथि में अनामिका सिंह पटेल, सदस्य, बिहार विधान परिषद और रत्नेश कुमार,विधायक पटना सिटी, वैभव,परामर्शी , शशांक शेखर, आईएएस, एवं एवं विशिष्ट अतिथि के स्मृति रावत, अकैडमी डायरेक्टर स्कॉलर अबोर्ड स्कूल और विशेष अतिथि रूप में कवियत्री तृषा सहित, एडुकेमी के विकास चौहान, शेखर सिन्हा सहित रंजीत के सिंह सीएमडी, सत्यमेव ग्रुप , रवि रौशन, सीएमडी , मौर्या विहार, डॉ राजन ठाकुर ,एमडी हार्ट हॉस्पिटल, डॉ कुमार राजेश रंजन, सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, एवं इंक्योर अस्पताल के डॉक्टर धीरज कुमार,और प्रसिद्ध उद्योगपति एनआरआई प्रवीण कुमार सहित कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने मिलकर संयुक्त रूप में दीप प्रज्लवन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज (प्रबंध निदेशक इवेंटजिक) ने मीडिया को बताया कि हमारा उद्देश्य है कि एक बड़ा मंच स्थापित करना, जहां बिहार के अनुभवी और जिन्होंने राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है।
इस कार्यक्रम आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान दिया जिसमें बेस्ट यूरोलॉजिस्ट इन इंडिया का अवार्ड डॉक्टर कुमार राजेश रंजन को गया जो की एक सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट लेप्रोस्कोपिक और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन है, वहीं दूसरी और बेस्ट कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जन इन बिहार का अवार्ड डॉक्टर अनुराग शरण, डॉ. अमृता सिन्हा को बेस्ट हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर इन बिहार का अवार्ड बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन बिहार का अवार्ड डॉक्टर डॉ सोनल को दिया गया, बेस्ट कार्डियक हॉस्पिटल इन बिहार का अवार्ड , हार्ट हॉस्पिटल को दिया गया, जिसके प्रबंध निदेशक डॉक्टर राजन ठाकुर हैं, डॉक्टर नादिरा सुल्तान को बेस्ट डेंटल सर्जन इन पटना, डॉ धीरज को बेस्ट गैस्ट्रोलॉजिस्ट इन बिहार, डॉ सोनल को बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन बिहार, डॉक्टर अमित अग्रवाल को बेस्ट एनेस्थीलॉजिस्टिक, डॉ कुमार यदुवेश को बेस्ट डेंटिस्ट सर्जन इन बिहार, डॉ राजू सिंह को बेस्ट लाइपोस्कॉपिक सर्जन इन पटना, डॉ पूजा को बेस्ट फीमेल लोक मैक्सफिशियल सर्जन इन बिहार , डॉ वरुण को बेस्ट डेंटिस्ट सर्जन इन बिहार, डॉ पंकज को बेस्ट डेंटल सर्जन इन गया जी, डॉक्टर शशी कुमार को बेस्ट इमर्जिंग यूरोलॉजिस्ट इन पटना, डॉ राजाराम यादव, बेस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट इन बिहार, डॉ आनंद मोहन, बेस्ट ऑर्थो सर्जन इन बिहार, डॉ मनीष कुमार को बेस्ट डायनेमिक फिजिशियन इन हाजीपुर, दो रिशु कुमार को बेस्ट इमर्जिंग डॉक्टर इन पटना, डॉ दिनेश कुमार को बेस्ट जनरल सर्जन इन पटना डॉ विकास को बेस्ट फिजिशियन इन पटना डॉक्टर पुरुषोत्तम को बेस्ट यंगेस्ट डेंटल सर्जन इन गया जी डॉक्टर सुभाष यादव को मोस्ट पॉपुलर डेंटल सर्जन इन पटना डॉ विकास को बेस्ट जनरल सर्जन इन पटना डॉ रिजवान को बेस्ट चाइल्ड स्पेशलिस्ट इन पटना डॉ अभिजीत कश्यप को बेस्ट न्यूरोसर्जन इन बिहार, बेस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इन बिहार का अवार्ड डॉ वीरेश कुमार को मिला, डॉ राजेश को बेस्ट फिजियोथैरेपी का अवार्ड मिला, बेस्ट डेंटल सर्जन इन भागलपुर का अवार्ड डॉ संतोष कुमार सिंह, बेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट इन बिहार डॉक्टर अभिषेक आनंद, डॉ राजेश कुमार को बेस्ट जनरल फिजिशियन इन सिवान, डॉ रिशु कुमार डॉ रिशु कुमार, डॉ मनीष कुमार डॉक्टर अनामिका मिश्रा को भी विभिन्न क्षेत्र में सम्मानित किया गया
हमारे स्पीकर के रूप में डॉक्टर जयप्रकाश पांडे , डॉ.स्मृति पांडे , डॉ राजेश, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कटिहार विभेष आनंद, अररिया की एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट चंदा कुमारी को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में सत्यमेव ग्रुप, मौर्य बिहार, एडुकेमय, इंक्योर हॉस्पिटल, विल्सन मेडिकल सिस्टम, हार्ट हॉस्पिटल, स्कॉलर एबोर्ड स्कूल, इवेंटजिक मीडिया आउटडोर, हॉबी ब्लेस्स आइसक्रीम, सहित सदस्य के रूप में शेखर सिन्हा, प्रेम कुमार, शत्रुघ्न चौरसिया, सतीश कुमार, मनोज कुमार, रोशन यदुवंशी,कमलेश मिश्रा, सूरज साहनी,कुंदन कुमार ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
