इंदौर।पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार मनीष मेहता को अमेरिका की प्रतिष्ठित नॉरवुड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किए जाने पर उनके सहयोगियों एवं शुभचिंतकों द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार पंडित आर के शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामचंद्र दुबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामजीलाल शर्मा ने कहा कि मनीष मेहता ने 25 वर्षों से अधिक के पत्रकारिता जीवन के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य उल्लेखनीय है इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र साहू, राजेंद्र जैन, प्रकाश कजोडीया, दीपक जैन, शुभम अग्रवाल, देवेंद्र साहू माधव एक्सप्रेस, अशोक साहू, कवयित्री उर्मिला जी, फोटो जर्नलिस्ट हर्ष जैन सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया के साथी उपस्थित रहे। सभी ने मनीष मेहता को डॉक्टरेट सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।
अपने संबोधन में मनीष मेहता ने नॉरवुड यूनिवर्सिटी, साथियों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।
