सुशासन सप्ताह मनाने, पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाने, ऋण प्रकरणों के निराकरण आदि के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 दिसम्बर 2025
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक के दौरान योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और की गई गतिविधियों को पोर्टल में अपलोड करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना में प्रगति लाना है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता की योजना है, इसमें हितग्राहियों की संख्या बढ़ाना है, जनप्रतिनिधियों को योजना का लाभ लेने प्रेरित करें तथा जो अधिकारी-कर्मचारी जिले के मूल निवासी हैं, वे अपने घरों में अनिवार्य रूप से योजना के तहत सोलर पैनल लगवाएं।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का नियमित रूप से अवलोकन करने और योजनाओं की प्रगति पोर्टल में अद्यतन करने कहा। उन्होंने रोजगार, स्वरोजगार, आजीविका मिशन के तहत विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को ऋण प्रकरण भेजने के बाद उसका फॉलोअप कर स्वीकृति प्रदान कराने कहा। साथ ही लीड बैंक एसबीआई के मुख्य प्रबंधक को ऋण प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखने तथा चेक लिस्ट के अनुसार दस्तावेजों में कमी-वेशी होने की स्थिति में संबंधित विभागों को अवगत कराने कहा। उन्होंने आगामी एक जनवरी से अनिवार्य रूप से सभी फाईलों का क्रियान्वयन ई-ऑफिस के माध्यम से करने, दस वर्षों से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों को सक्रिय कराने, ग्राम जोहार अभियान के तहत आयोजित जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों में से लंबित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने, स्कूली बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार व्यवस्था एवं केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण, पेंशन प्रकरणों का निराकरण, उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर जवाब दावा प्रस्तुत करने, राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सभी हितग्राहियों का पेंशन भुगतान डीबीटी के माध्यम से कराने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
