गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 दिसम्बर 2025
साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 33 लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सभी आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को टीप किया। उन्होंने समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से लेकर तत्काल निराकृत करने और उनका मार्गदर्शन करने संयुक्त कलेक्टर को निर्देश दिए तथा किसानों का मार्गदर्शन करने के लिए पटवारियों को निर्देशित करने कहा। जनदर्शन में भूमि का भौतिक सत्यापन, रकबा संशोधित कराने, सीमांकन कराने, रिकार्ड दुरूस्त कराने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत नाम जुड़वाने, राशन नहीं मिलने, वेतन दिलाने, मानदेय बढ़ाने, निराश्रित पेंशन भुगतान, पीएम आवास की किश्त राशि जारी कराने, पेयजल आपूर्ति, वन अधिकार पट्टा का खसरा नंबर सुधार कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
