गुणवत्ता को रखें सर्वोपरि, समय सीमा का हो अनिवार्य पालन-कलेक्टर
निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुलनार सहित छात्रावासों, प्रधानमंत्री आवास, रोड निर्माण कार्यो का हुआ स्थल परीक्षण
स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आश्रम छात्रावासों का निर्माण स्थानीय जन समुदाय के लिए बेहद अहम, अतः निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंबता अस्वीकार्य-कलेक्टर
दंतेवाड़ा, 11 दिसंबर 2025
आज कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा कुआकोंडा ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम पंचायतों जैसे अरनपुर, नहाड़ी, ककाड़ी गोंगपाल, समेली, पोटाली जैसे क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का मैदानी जांच परख निरीक्षण किया गया। इस क्रम में कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम नकुलनार में निर्माणाधीन सीएससी सेंटर (लागत 3.96 करोड़ ) का निरीक्षण कर बन रहे मरीज वार्ड, मीटिंग हॉल, कक्षों के रंग रोगन, केटिन एवं पार्किंग व्यवस्था, शॉकपिट प्रसाधन के संबंध में सामग्रियों स्टीमेट शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि सीएससी सेंटर में सभी प्रकार की सामग्रियों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और सभी कार्य तय सीमा तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाने चाहिए। यहां उन्होंने हाई मास्क लाइट तथा विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी अधिकारियों को दिए। साथ ही उनके द्वारा कुआकोंडा में बन रहे 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के कार्यो में भी त्वरित प्रगति लाने को कहा। इस क्रम में उनके द्वारा यहां बाढ़ शिविर राहत केन्द्र भवन का भी जायजा लेते हुए बचे हुए कामों को शीघ्र पूरा करने को कहा। इस संबंध में यहां जानकारी दी गई कि यहां एनआरएलएम सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में प्रारंभ किया जाएगा।
गोंगपाल स्वामी आत्मानंद विद्यालय को हस्तांतरण कार्य में विलंब होने से कलेक्टर हुए ना खुश
इसके पश्चात कलेक्टर गोंगपाल में पूर्ण हो चुके स्वामी आत्मानंद विद्यालय का अब तक हस्तांतरण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 7 दिवस के अंदर भवन की साफ सफाई तथा अहाता तथा रंग रोगन कार्य को दुबारा किया जाकर संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए। इस क्रम में उन्होंने पालनार में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से आवासों को शीघ्र पूरा करने तथा किस्त प्रदाय की जानकारी ली और पालनार से फुलपाड़ जलप्रपात पहुंच मार्ग में 4 किलोमीटर मार्ग के लिए री टेंडर जारी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही उनके द्वारा यहां हायर सेकेंडरी स्कूल में 100 सीटर कन्या छात्रावास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को भी कहा।
इसी प्रकार ग्राम समेंली के 100 सीटर छात्रावास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि हर हाल में जनवरी तक स्लैब कास्टिंग कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि अगले शिक्षा सत्र तक क्षेत्र के विद्यार्थी यहां शिफ्ट हो सकें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रावासो का निर्माण स्थानीय छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए अहम स्थान रखता है। अतः छात्रावासों, आश्रमों के निर्माण में किसी भी प्रकार का विलंब किया जाना अस्वीकार्य है। इसके साथ ही उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए कामगारों की संख्या बढ़ाने को भी कहा। यहां कलेक्टर ने निर्माणाधीन महतारी सदन भवन कार्य एवं ग्राम नहाड़ी मार्ग का भी अवलोकन करते हुए डामरीकरण के संबंध में अभियंता पीएमजीएसवाय को निर्देश दिए।
अरनपुर पीडीएस दुकान में ग्रामीणों से राशन सामग्रियों के नियमित प्रदाय की ली जानकारी,
शक्कर प्रदाय में अनियमितता, दुकान संचालक पर कार्यवाही करने के दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर ने अपने निरीक्षण भ्रमण के दौरान अरनपुर पीडीएस दुकान में पहुंचकर वहां उपस्थित ग्रामीणों से राशन सामग्रियों के नियमित प्रदाय के संबंध में चर्चा किया। साथ ही उन्होंने अपने समक्ष ही राशन सामग्रियों के सही मात्रा में नाप-तौल प्रक्रिया को देखकर दुकान संचालक को निर्देश दिया कि निर्धारित मानक अनुसार प्रत्येक उपभोक्ताओं को राशन दिया जाना सुनिश्चित करें। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर निश्चित ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर ग्रामीणों से कलेक्टर से शक्कर नियमित रूप से न मिलने की बात कही, जिसके लिए कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को तत्काल जांच रिपोर्ट करने तथा जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम माड़ेंदा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जाकर दवाईयों की उपलब्धता तथा आने वाले मरीजो की जानकारी लेते हुए मलेरिया मुक्त अभियान के तहत किए जा रहे मलेरिया जांच की प्रगति की भी जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, मुख्य अभियंता एसके ठाकुर, पीएमजेएसवाय श्री वैभव देवांगन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री खर्रे, खाद्य अधिकारी श्री कीर्ति कौशिक, जनपद सीईओ श्री मुना राम कश्यप,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
