सांसद, महापौर समेत जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी की अपील
*इंदौर, 06 दिसंबर 2025|* मिताशा फाउंडेशन ने एनीमिया और अंगदान जागरूकता पर केंद्रित ‘द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025’ की घोषणा की। यह शहर का बड़ा स्वास्थ्य जनआंदोलन 14 दिसंबर, रविवार को सुबह 7 बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर पलासिया चौराहा होते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त होगा। आयोजन में 6000 से अधिक नागरिकों, विद्यार्थियों, डॉक्टर्स, सुरक्षा बलों, सामाजिक संगठनों और विशेष आमंत्रित प्रतिभागियों की उपस्थिति रहेगी। इस अभियान से शहर के 70 से अधिक संगठन भी जुड़ चुके हैं। वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी इस वॉकाथॉन में शामिल होंगे, जिससे कार्यक्रम को विशेष गौरव मिलेगा। वॉकाथॉन का उद्देश्य एनीमिया जैसी छिपी लेकिन गंभीर समस्या पर जागरूकता बढ़ाना और अंगदान को सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प के रूप में स्थापित करना है।
*सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि* “स्वस्थ समाज ही प्रगतिशील भारत की नींव है। अंगदान किसी के जीवन में नई रोशनी भर सकता है, जबकि एनीमिया जागरूकता हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य की रक्षा करेगी। मिताशा फाउंडेशन की यह पहल पूरे देश में एक सशक्त संदेश देने वाली है, और मुझे विश्वास है कि इंदौर फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण प्रस्तुत करेगा।”
*इस आयोजन के बारे में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि* “इंदौर हमेशा जनभागीदारी में अग्रणी रहा है। स्वच्छता से लेकर सामाजिक अभियानों तक इंदौर ने हर बार मिसाल पेश की है। मिताशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह वॉकाथॉन शहर की स्वास्थ्य-जागरूकता को नई दिशा देगा और इंदौर के सेवा-मॉडल को और मजबूत करेगा। मैं सभी नागरिकों से इसमें शामिल होने की अपील करता हूँ।”*मिताशा फाउंडेशन के संस्थापक आलोक सिंघी ने कहा,* “जब कोई अभियान जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ता है, तो स्थायी परिवर्तन होता है। हमारा लक्ष्य है कि इंदौर देश में सबसे अधिक अंगदान प्रतिज्ञाएँ दर्ज करे और एनीमिया को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए।”इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि वॉकाथॉन में अंगदान रजिस्ट्रेशन बूथ, मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया जांच, डॉक्टर्स की विशेषज्ञ सलाह, फिटनेस एंबेसडर्स के संदेश, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रतिभागियों के लिए वेलनेस किट उपलब्ध कराई जाएंगी। IMA इंदौर, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040, नहाटा अकादमी, MGM मेडिकल कॉलेज, अधिवक्ता परिषद, भारत विकास परिषद, सक्षम सेवा, माहेश्वरी समाज, जैन समाज, गुजराती समाज सहित 70 से अधिक संस्थाएँ इस अभियान से जुड़ी हैं।मिताशा फाउंडेशन का कहना है कि अंगदान किसी के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार है और एनीमिया पर रोक लगाना स्वस्थ समाज की अनिवार्य आवश्यकता। ‘द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025’ इंदौर की एकता, संवेदनशीलता और जन-जागरूकता का प्रतीक बनेगा और देश के लिए प्रेरणादायी संदेश देगा।
