उज्जैन। देश के सात राज्यों से निकलने वाले समाचार पत्र दैनिक माधव एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री राहुल मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार को मध्य प्रदेश प्रेस क्लब उज्जैन संभाग के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह बैंस ने प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ नवीन आनंद जोशी की सहमति से “उज्जैन संभाग मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष” मनोनीत करते हुए कहा कि – श्री राहुल मिश्रा का कार्यकाल 2 वर्षों का रहेगा मध्य प्रदेश प्रेस क्लब उज्जैन संभाग को सदैव आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आपकी प्रेरणा व प्रयास से मध्य प्रदेश प्रेस क्लब उज्जैन संभाग में संभाग के सभी जिलों और अंचलों से पत्रकार साथी इस संगठन में सम्मिलित होकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे ऐसा सहयोग आपसे मिलेगा आपको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाये।
श्री राहुल मिश्रा को मध्य प्रदेश प्रेस क्लब, उज्जैन संभाग के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर सभी पत्रकार साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
