किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा एटीएम कार्ड वितरित किए गए
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 नवंबर 2025
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के दौरान सहकारिता विभाग द्वारा धान उपार्जन केंद्र मरवाही में सहकारिता रजत महोत्सव मनाया गया । जनप्रतिनिधियों, कृषकों एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता प्रेरणा ध्वज के आरोहण के साथ हुआ। कृषकों एवं ग्रामीणों को सहकार से समृद्धि संकल्पना के साथ-साथ सहकारिता के मूलभूत सिद्धांत एवं सहकारी प्रेरणा ध्वज के रंगों के प्रतीक से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिधियों ने अपने विचार-अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। किसानों द्वारा लेनदेन की सुगमता, नकद निकासी को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के संचालन की जानकारी देते हुए उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम कार्ड वितरित किया गया। सहकारिता विस्तार अधिकारी मरवाही मोहम्मद इरशाद सिद्दीकी ने सहकारिता आंदोलन, सहकारिता के गौरवपूर्ण इतिहास एवं राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 के संबंध में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष, सहकारिता उद्योग समिति के अध्यक्ष श्रीमती सविता भानू एवं सदस्य, सहायक पंजीयक सहकारिता एस आर नायक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल विनय साहू उपस्थित थे।
