गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 नवम्बर 2025 कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे के मार्गदर्शन में संविधान दिवस पर विगत 26 नवम्बर को अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, युवाओं, स्कूल के विद्यार्थियों, महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिको एवं स्वसहायता समूहों के महिलाओं को शामिल करते हुए संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों, अधिकारों और मूल्यों पर संगोष्ठि कर चर्चा की गई तथा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया गया। संविधान दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर स्थलों में जन समूहों द्वारा साफ स़फाई एवं विद्यार्थियों और स्थानीय युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण तथा उसकी सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली गई। अमृत सरोवर स्थल पर संविधान और मिशन अमृत सरोवर विषय पर जानकारी हेतु बोर्ड एवं पोस्टर लगाये गये।
