इंदौर, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन (आई पी जी ए) मध्य प्रदेश शाखा द्वारा कल27 नवम्बर 2025 को डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, इंदौर में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन फार्मेसी क्षेत्र के शिक्षकों, शोधकर्ताओं, उद्योग विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “फार्मा और जैव विज्ञान में एआई संचालित नवाचार (एडीआईपीबी): सिकल सेल एनीमिया और अन्य रोगों के दवा विकास में एक नया क्षितिज” निर्धारित किया गया है, जिसके विभिन्न तकनीकी सत्र, विशेषज्ञ व्याख्यान और पैनल चचर्चाएँ आयोजित होंगी। कार्यक्रम में फार्मा इंडस्ट्री की नई चुनौतियों, शोध के आधुनिक आयामों, स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी प्रगति और इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
उद्घाटन सत्र में माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट जी एवं सांसद श्री शंकर लालवानी जी उपस्थित रहेंगे एवं विश्वविद्यालय में कुलाधिपति महोदया डॉ श्रुति कपूर, कुलगुरु महोदया डॉ दीपिका पाठक जी, एवं उपकुलपति डॉ राजीव विश्वकर्मा के साथ आई पी जी ए (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सेंट्रल जोन) डॉ दीपेन्द्र सिंह, डॉ. करुणाकर शुक्ला (अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य), डॉ राकेश जाटव (राज्य उपाध्यक्ष), डॉ रेवती गुप्ता (कोषाध्यक्ष), डॉ सौरभ जैन (सचिव), प्राचार्य डॉ अमित मोदी, डीन एवं सभी प्राचार्यगण उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में 1500 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे और अपने प्रोजेक्ट व शोध प्रस्तुत करेंगे।
आई पी जी ए के इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फार्मेसी संकाय के शिक्षकों, शोधकर्ताओं, फार्मा उद्योग की विभूतियों, विद्यार्थियों और देश विदेश के विभिन्न संस्थान शामिल रहेंगे।
