इंदौर। शहर में पहली बार सनातन परंपराओं को नए स्वरूप में आगे बढ़ाते हुए रोबोट चौराहा स्थित श्री चिंतामण हनुमान मंदिर में प्रति माह कन्या भोजन एवं पूजन का भव्य आयोजन शुरू किया जा रहा है। इस अनूठे कार्यक्रम का शुभारंभ 25 नवंबर 2025, मंगलवार शाम 7 बजे विधायक श्री रमेश मेंदोला के कर कमलों से किया जाएगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. शैलेन्द्र जोशी ने बताया कि नवरात्रि में तो कन्या पूजन प्रचलित है, किन्तु भक्तों की इच्छा के अनुरूप अब मंदिर में हर महीने छोटी-छोटी कन्याओं का पद पूजन, भोजन और उपहार वितरण किया जाएगा। इसके लिए कन्याओं का विधिवत पंजीयन भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री चिंतामण हनुमान सेवाभक्त मंडल के मार्गदर्शन में मंदिर में भजन-सत्संग, भंडारा और यात्राएँ तो नियमित रूप से होती हैं, लेकिन इस प्रकार का मासिक कन्या भोजन एवं पूजन कार्यक्रम अपने आप में दुर्लभ, दिव्य और अद्वितीय है।मंदिर समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पावन और सामाजिक सेवा से जुड़े आयोजन को सफल बनाएं।
स्थान: श्री चिंतामण हनुमान मंदिर, रोबोट चौराहा, इंदौर
दिनांक एवं समय: 25 नवंबर 2025, मंगलवार, शाम 7:00 बजे
