पटना। बिहार में किसकी सरकार बनेगी। इसके लिए आज मतगणना चल रही है। 243 विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। एनडीए 156 सीटों पर और महागठबंधन 81 सीटों पर आगे चल रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी रुझानों में 2 सीटों पर आगे दिख रही है। वही निर्दलीय समेत अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव एनडीए कैंडिडेट सतीश यादव से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से आगे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी पिछड़ते दिख रहे हैं। मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन लगाई गई है। पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि इस बार बिहार चुनाव 2 फेज में हुए और 67.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा रहा। एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में दूसरे चरण के मतदान के बाद जारी अधिकांश एग्जिट पोल राज्य में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत दे रहे हैं। वहीं, कम से कम दो एग्जिट पोल ऐसे हैं जो कांटे की टक्कर बता रहे हैं। खास बात है कि इन एग्जिट पोल के आंकड़ों को मानें तो राज्य में प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का डेब्यू काफी कमजोर रहा है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सीमांचल क्षेत्र में भी कमजोर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। हालांकि, अंतिम नतीजे आना बाकी हैं। दोनों चरणों में हुआ रिकॉर्ड मतदान मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल बताते हैं कि मंगलवार को 122 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 68.79 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक की सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले चरण का मतदान छह नवंबर को हुआ था और उसमें 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दो चरणों में हुए चुनाव में 66.90 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया।। यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 9.6 फीसदी ज्यादा है। दिग्गज में कौन आगे-कौन पीछे तारापुर से भाजपा के सम्राट चौधरी पीछे लखीसराय से भाजपा के विजय सिन्हा आगे राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे छपरा से आरजेडी के खेसारी लाल आगे दानापुर से आरजेडी के रीतलाल यादव आगे लालगंज से बाहुबली की बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी आगे महुआ से तेजप्रताप आगे बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी आगे
