इंदौर 13 नवंबर 2025. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “सरदार@150” अभियान के सांसद श्री शंकर लालवानी जी की अध्यक्षता में मेरा युवा भारत, इंदौर द्वारा एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रतीक सरदार पटेल को नमन करते हुए भव्य पदयात्रा एवं योगा सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 नवंबर की सुबह 6:30 बजे नेहरू पार्क में योग सत्र से हुई, जिसमें सैकड़ों युवा वालंटियर्स ने भाग लेकर स्वस्थ शरीर और एकता का संदेश दिया। योग सत्र के उपरांत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सरदार पटेल प्रतिमा से नसिया धर्मशाला तक एकता पदयात्रा निकाली गई, जिसमें 300 से अधिक मेरा युवा भारत वालंटियर्स ने भाग लिया।
पदयात्रा में सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि “सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह अद्वितीय है। आज हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।”
नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि “सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों को एक भारत में जोड़कर इतिहास रचा था। उनका जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत है।”
इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला, विधायक श्री मधु वर्मा, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, उपाध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह, तथा जिला युवा अधिकारी श्री पंकज गोस्वामी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पदयात्रा के दौरान युवाओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और सरदार पटेल के संदेशों से सजे बैनर लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाया।
कल, 13 नवंबर को एक और पदयात्रा चिकमंगलूर से रघुनाथपुरा तक निकाली जाएगी, जिसमें स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। इस यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और राष्ट्रीय एकता के संदेश को और सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम के अंत में देश की अखंडता और एकता की शपथ ली गई तथा “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
