आगर मालवा जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के द्वारा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा मां बगलामुखी मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया गया तथा उसके पश्चात आमला चौराहा इत्यादि मार्गो का निरीक्षण किया गया एवं जिले के सभी थाना प्रभारी को बाहर से आने वाले वाहनों को चेक करने की हिदायत दी गई। ज्ञात रहे की दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद आगर मालवा जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह अपने कर्तव्यों का परायणता से पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और अर्धरात्रि में जिले में भ्रमण कर जिले में किसी भी प्रकार के कोई घटना घटित ना हो इसका प्रयास कर रहे हैं। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से फोन के माध्यम से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा हमें निर्देश मिले हैं मेरे द्वारा सभी थाना प्रभारी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है एवं बाहर से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर ही जिले के अंदर प्रवेश दें इसके निर्देश दिए गए हैं तथा मेरे स्वयं के द्वारा भी लगातार सभी इलाकों में जाकर के निरीक्षण किया जा रहा है।
