फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया सुरक्षित एवं उन्नत हॉस्पिटैलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगी
इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा 2025’ का इंदौर में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की सुरक्षा पर रहेगा फोकस
एक दिवसीय सेमिनार 8 नवंबर को होटल मैरियट, इंदौर में आयोजित होगा
इंदौर,: देशभर में आग और सुरक्षा से जुड़े मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच, फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंदौर चैप्टर द्वारा “इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का मुख्य विषय है — “हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में सुरक्षा एवं संरक्षा”। यह एक दिवसीय सेमिनार 8 नवंबर को होटल मैरियट, इंदौर में आयोजित होगा, जिसमें 200 से अधिक प्रोफेशनल्स जैसे आर्किटेक्ट्स, कंसल्टेंट्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग इंजीनियर्स, मैन्युफैक्चरर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स और होटल फैसिलिटी एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। सभी विशेषज्ञ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में फायर सेफ्टी से जुड़े डिजाइन, नियम, निर्माण एवं रख-रखाव पर चर्चा करेंगे।
माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा राज्य में सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने पर अपने विचार साझा करेंगे।2016 से देशभर में आयोजित हो रही यह श्रृंखला हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सुरक्षा के भविष्य को मजबूत करने हेतु ज्ञान, नवाचार और नीतिगत जानकारियों के आदान-प्रदान का प्रमुख मंच बन चुकी है।
फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास वल्लुरी ने कहा, “हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ रही है, ऐसे में फायर सेफ्टी और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी किसी विकल्प की तरह नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा के माध्यम से फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया पूरे देश में सुरक्षित डिजाइन, संचालन और रख-रखाव को बढ़ावा दे रही है। हमारा लक्ष्य हर स्टेकहोल्डर को सुरक्षा के लिए सही ज्ञान और संसाधन उपलब्ध कराना है।”कार्यक्रम में पंकज धरकर ,चेयर, सुरक्षा इंडेक्स एवं प्रेसिडेंशियल मेंबर, चेतन म्हात्रे ,बिजनेस हेड — स्मार्ट बिल्डिंग्स एंड होम, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, निशांत गुप्ता एमडी, डिग्री डे, और श्रीनिवास वल्लुरी (फाउंडर डायरेक्टर, सिनर्जी इन्फ्रा कंसल्टेंट्स एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।इसके अलावा “हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में सुरक्षा एवं संरक्षा” विषय पर पैनल डिस्कशन भी आयोजित होगा, जिसकी मॉडरेशन पंकज धरकर करेंगे। इस चर्चा में किरण बोस (हिल्टन), पराग मोमाया (न्यू फायर इंजीनियर्स), आर्किटेक्ट संजय श्रीवास्तव (आधारशिला), और मुकेश आचार्य (रैडिसन ब्लू) शामिल रहेंगे।
