- यूनिटी वन में नया रीगस सेंटर इंदौर के तेजी से विकसित होते बिज़नेस कॉरिडोर में प्रीमियम, फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस उपलब्ध कराता है, जो स्थानीय कंपनियों, स्टार्टअप्स और आंत्रप्रेन्योर्स को आधुनिक और स्मार्ट वर्क सॉल्यूशंस प्रदान करेगा
- यह लॉन्च कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को मल्टी-लोकेशन नेटवर्क एक्सेस देने की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच प्लेटफ़ॉर्म वर्किंग की तेजी से बढ़ती मांग के अनुरूप है
- यह उद्घाटन सोराज ग्रुप के साथ पार्टनरशिप समझौते के तहत किया गया है, जिन्होंने अपने भवन में ब्रांडेड फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस विकसित करने के लिए इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप प्लेटफ़ॉर्म में निवेश किया है
- यह लोकेशन इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप द्वारा वर्ष 2025 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड संख्या में 496 सेंटर्स खोलने और अब तक की सर्वोच्च राजस्व उपलब्धि के बाद लॉन्च की गई है
इंदौर,— वर्कस्पेस प्लेटफ़ॉर्म और स्पेसेज़ व रीगस जैसे वैश्विक ब्रांड्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कार्यस्थल समाधान कंपनी इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप ने आज इंदौर में ‘रीगस एट यूनिटी वन’ का शुभारंभ किया। यह लॉन्च भारत में इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप के विस्तार का महत्वपूर्ण कदम है और मध्य प्रदेश के उभरते कमर्शियल पावरहाउस इंदौर की बढ़ती कारोबारी ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। इस नए सेंटर के साथ इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप ने मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति मजबूत की है और कंपनियों को विश्वभर में 5,000 से अधिक लोकेशंस तक इंस्टेंट एक्सेस की सुविधा मिलेगी।नए सेंटर का शुभारंभ भारत में इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप की विकास यात्रा का नया महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन पर आधारित है। इस दौरान इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप ने अपने इतिहास का सर्वोच्च राजस्व, कैशफ़्लो और अर्निंग्स दर्ज कीं और उतनी ही अवधि में एक दशक के मुकाबले अधिक नए सेंटर्स का उद्घाटन किया। आज इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप का नेटवर्क 121 देशों में एक मिलियन से अधिक कमरों का है।
इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप के संस्थापक एवं सीईओ मार्क डिक्सन ने कहा, “इस नए सेंटर के साथ हम भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहे हैं। मध्य भारत के सबसे महत्वपूर्ण बिज़नेस हब्स में से एक होने के नाते, इंदौर हमारे विस्तार की योजनाओं के लिए एक उत्कृष्ट स्थान है। हम श्री भास्कर तख्तानी, डायरेक्टर, सोराज ग्रुप के साथ साझेदारी कर रीगस ब्रांड को इस भवन में एक अत्याधुनिक वर्कस्पेस के रूप में स्थापित करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”उन्होंने आगे कहा, “आज कंपनियां तेजी से यह समझ रही हैं कि फ्लेक्सिबल और प्लेटफ़ॉर्म-आधारित वर्किंग से कर्मचारियों की कार्य-जीवन संतुलन और संतुष्टि बढ़ती है, साथ ही कंपनियों की उत्पादकता और लागत दक्षता में भी सुधार होता है। हमारा वर्कस्पेस मॉडल व्यवसायों को स्केल अप या डाउन करने की लचीलापन देता है और उन्हें हजारों लोकेशंस तक तुरंत पहुंच प्रदान करता है।”
यूनिटी वन में नया रीगस सेंटर482 वर्ग मीटर में फैला यह सेंटर 70 वर्कस्टेशंस, 32 प्राइवेट ऑफिसेज और एक आधुनिक एवी-सक्षम मीटिंग रूम के साथ तैयार किया गया है। यह मध्य भारत के सबसे उन्नत और बहुउद्देश्यीय फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस में से एक है, जिसे स्थापित कंपनियों, स्टार्टअप्स और मोबाइल प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।यह लोकेशन राजीव गांधी बस स्टैंड से कुछ कदम की दूरी पर, लोकमन्य नगर रेलवे स्टेशन से मात्र 3.1 किमी और देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 किमी की दूरी पर स्थित है।
सोराज ग्रुप के डायरेक्टर श्री भास्कर तख्तानी ने कहा, “इंदौर में ‘रीगस एट यूनिटी वन’ लाना हमारे व्यवसाय और शहर के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इंटरनेशनल वर्कप्लेस ग्रुप की वैश्विक विशेषज्ञता और हमारे स्थानीय विकास दृष्टिकोण का संयोजन इंदौर के उद्यमियों, स्टार्टअप्स और स्थापित कंपनियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा और शहर की पहचान को एक प्रमुख व्यावसायिक और नवाचार सेंटर के रूप में और मजबूत करेगा।”
रीगस ब्रांड पेशेवर और फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस समाधान प्रदान करता है, जो आज के हाइब्रिड वर्क कल्चर के अनुरूप तैयार किए गए हैं। रीगस वैश्विक कंपनियों से लेकर उभरते स्टार्टअप्स तक सभी को प्रेरणादायक ऑफिस स्पेस, सहयोगी मीटिंग रूम और सहज डिजिटल सेवाएं प्रदान करता है।
