कालिदास अकादमी में 8 से 11 जनवरी तक होगा चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ठहाका महोत्सव

उज्जैन।देश के सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं लीजेंड स्टैंडअप कॉमेडियन आशीष विद्यार्थी 11 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में अपनी सशक्त एवं मनोरंजक प्रस्तुति देंगे। आशीष विद्यार्थी इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
यह भव्य आयोजन 26वें अंतर्राष्ट्रीय ठहाका महोत्सव के अंतर्गत सायं 7 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। चार दिवसीय यह महोत्सव 8 से 11 जनवरी तक कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में संपन्न होगा।
उक्त जानकारी देते हुए ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में नगर के समस्त कवि, साहित्यकार, कलाकार एवं कला-प्रेमी मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप दे रहे हैं। बीते 26 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रहा ठहाका सम्मेलन हास्य, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संवर्धन का एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है।
महोत्सव के अंतर्गत नए एवं उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया जा रहा है। कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी कालिदास अकादमी अथवा आयोजन समिति से संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित होंगे—
• 8 जनवरी: ओपन माइक (कॉमेडी एवं पोएट्री)
• 9 जनवरी: संगीत समारोह
• 10 जनवरी: नृत्य प्रतियोगिता
(उपरोक्त सभी कार्यक्रम सायं 7 बजे से कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होंगे।)
• 11 जनवरी प्रातः 9 बजे: कवि समागम, जिसमें मंज़र भोपाली, पॉपुलर मेरठी सहित लगभग 200 कवि सहभागिता करेंगे।
• 11 जनवरी सायं 7 बजे: मुक्ताकाशी मंच पर अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, जिसमें देश के प्रतिष्ठित फ़िल्म कलाकार, स्टैंडअप कॉमेडियन एवं हास्य कवि अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। इस अवसर पर आशीष विद्यार्थी की प्रस्तुति आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी।
आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप देने हेतु गठित समिति में दिनेश दिग्गज, अशोक भाटी, नरेन्द्र सिंह अकेला, सुरेन्द्र सर्किट, कुमार संभव, राहुल शर्मा, सौरभ चातक, नमिता नमन, शबनम अली, वैशाली शुक्ला, हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, रितिक यादव, राजेन्द्र शाह, नवीन यादव, आशीष खंडेलवाल, पं. विजय तिवारी, राहुल प्रजापति, रोहित चौहान, पं. प्रभात शर्मा, पं. लखन शर्मा, आशीष मालवीय, जितेन्द्र जोशी, मनीष सोलंकी, उज्जवल यादव सहित अनेक साहित्यप्रेमी शामिल हैं।
