शाजापुर । शाजापुर मध्यपद्रेश शासन की मंशा अनुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार एक ही छत के निचे युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस रोजगार मेला आयोजित जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शाजापुर द्वारा आयोजन 06 नवम्बर 2025 को समय प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक स्थान राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय कालापीपल जिला शाजापुर में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम रोजगार मेले में आमंत्रित निजी क्षेत्र के संभावित नियोजको, आईपीएस ग्रुप आयशर देवास, स्वतंत्र माईकोफिन प्रा. लि. भोपाल, यशस्वी अकेडमी फॉर स्कील देवास, एलपीएल बी एबल फाउण्डेशन इन्दौर, नवभारत फर्टिलाईजर भोपाल, न्यू जील फेशन वियर धार, आम फाउंडेशन इंडिया फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी नई दिल्ली, भारतीय जीवन बीमा निगम शुजालपुर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर, चडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर, विजय एग्रो भोपाल, जेएमवीडी बीजनेस शाजापुर आदि के द्वारा सेल्स मेन, ट्रेनी, सेल्स एवं मार्केटिंग, वर्कर, हेल्पर, मशीन आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, सहायक, हेल्पर, एक्जूक्यटिव फिल्ड ऑफिसर, बीमा सलाहकार, आदि पदों पर कम्पनियों के रिक्त पदों पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनीयों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारंम्भिक चयन करेंगें।
उक्त मेले में 8वी, 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष तक के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों एवं आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, रिज्यूम, के साथ युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले में आकर चयन के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं। साथ ही आवेदको को कॅरियर काउंसिलिंग के माध्यम से मनोवेज्ञानिक एंव विषय विशेषज्ञ के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
