इंदौर। किसी भी शासकीय कर्मचारी की सफलता का मूल मंत्र उसकी सेवा भावना, कर्त्तव्यपरायणता, समर्पण, तत्परता हैं। इसी से उसका कार्य, कार्यालय और विभाग प्रसिद्धि पाता है। उक्त आशय के विचार विभिन्न अतिथियों ने व्यक्त किए। मौका था पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मुख्यातिथ्य में कार्यपालन यंत्री महेश जोग के सेवानिवृत्त समारोह का। इसमें प्रबंध निदेशक समेत मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता सुषमा गंगराड़े, संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय, अनुराग मिश्रा आदि ने विचार रखे।
सेवानिवृत्त हुए महेश जोग ने बिजली बोर्ड, ऊर्जा विभाग, बिजली कंपनी द्वारा 41 वर्ष की सेवा अवधि के दौरान मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। संचालन रीना चौधरी ने किया।
