भोपाल/ 24 अक्तूबर।प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से सोयाबीन भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत खरीदी प्रक्रिया शुक्रवार, 24 अक्तूबर से प्रारंभ की जा रही है।
कृषकों, किसान संगठनों, व्यापारी संगठनों, मंडी बोर्ड एवं मंडी समितियों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सुविधा के लिए राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड मुख्यालय (26, किसान भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल) में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
यह कंट्रोल रूम प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए किसान और व्यापारी फोन नंबर – 0755-2556207 पर संपर्क कर सकते हैं।
कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी के रूप में संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढ़ोके को नियुक्त किया गया है, जो अपने निर्देशन में समूची प्रक्रिया का संचालन करेंगी।
मंडी बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक श्री अनुराग सक्सेना ने कृषकों, व्यापारियों, हम्माल-तुलावटियों एवं अन्य कृत्यकारियों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
