53 प्रकरण पंजीबद्ध, 31 आरोपी गिरफ्तार, 83 लीटर मदिरा एवं 2280 किलोग्राम लहान जप्त
उज्जैन | 24 अक्टूबर अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। 17 से 23 अक्टूबर के बीच की गई कार्रवाई में विभाग ने 53 प्रकरण दर्ज करते हुए 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन ने बताया कि कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब विक्रय, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध सघन कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जिले के कार्यपालिक बल के अलग-अलग दल गठित किए गए हैं, जो लगातार गश्त और निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर के आदेश पर गठित दलों ने सिंदल ढाबा, बेबी ढाबा, माली दा ढाबा, कारतूस ढाबा नागदा, रंगोली ढाबा नागदा, चौधरी ढाबा, लब्बू का ढाबा, जागृति ढाबा, संता-बंता ढाबा और महाकाली ढाबा सहित कई स्थानों पर चेकिंग की।
कार्रवाई के दौरान उज्जैन, खाचरौद, नागदा, महिदपुर, बड़नगर और तराना क्षेत्रों में 83 लीटर अवैध मदिरा और 2280 किलो लहान जब्त किया गया।
सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन ने गत दिवस कम्पोजिट मदिरा दुकान मताना कलां और पिपलई का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान दुकानों पर रखे लाइसेंसों की जांच की गई और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार होती रहेंगी।
