तराना । 23 अक्टूबर। थाना तराना पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल ₹23,840 नगद और 104 ताश के पत्ते जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन के निर्देशन तथा एसडीओपी तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पहली कार्रवाई — कनासिया में जिओ टॉवर के नीचे चल रहा था जुआ
थाना पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कनासिया में मालवा टेंट के पीछे जिओ टॉवर के नीचे कुछ व्यक्ति रुपये–पैसे पर ताश खेल रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। वहां चार व्यक्ति ताश पत्ती से हार–जीत का दांव लगाते हुए पकड़े गए।
पकड़े गए आरोपी इस प्रकार हैं — मोहम्मद सदाम पिता सफीक मेव, निवासी मक्सी, महेश पिता जगदीश लोधी, निवासी नई आबादी मक्सी, शेखर खाँ पिता गफुर खाँ, निवासी बडली मोहल्ला मक्सी,शाहरूख पिता मामू गडोली, निवासी पाटीदार मोहल्ला मक्सी
पुलिस ने मौके से ₹15,200 नगद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए।
दूसरी कार्रवाई — कनासिया नाके के पास खेत में दबिश, चार जुआरी गिरफ्तार
इसी दिन थाना तराना पुलिस को एक और सूचना प्राप्त हुई कि कनासिया नाके के पास मालवा टेंट हाउस के समीप खेत में कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं।
इस पर पुलिस ने हमराह बल सहित मौके पर पहुंचकर दबिश दी और चार व्यक्तियों को ताश पत्ती से रुपये–पैसे पर हार–जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी :- मनीष पिता अंबाराम राठोर, निवासी ग्राम कनासिया, विष्णु पिता धनसिंह लोधी, निवासी नई आबादी मक्सी, रईस पिता अजीज खाँ मंसूरी, निवासी जैन मंदिर के पास मक्सी , महबूब पिता अजमेरी खाँ पिंजारा, निवासी गडोली थाना मक्सी
इनके पास से ₹8,640 नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। कार्रवाई पंचान जीवन सिंह गुर्जर एवं सोनु गुर्जर की उपस्थिति में की गई।
कुल जब्ती विवरण,कुल आरोपी : 8 व्यक्ति,कुल जब्त राशि : ₹23,840,कुल ताश के पत्ते : 104
