बलौदाबाजार, 12 अक्टूबर । जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने 13 से 16 अक्टूबर तक 4 दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार, प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक अलर्ट सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 50 पद, योग्यता 8वीं से स्नातक, उम्र 20 से 40 वर्ष वेतन 10000 हजार से 14500 तक होगा। असिस्टेंट सुपरवाइजर के 10 पद, योग्यता 10वीं से स्नातक, उम्र 22 से 40 वर्ष, 01 वर्ष का अनुभव, वेतन 11000 हजार से 15000 हजार तक होगा। सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 18 पद, योग्यता स्नातक, स्नातकोत्तर, उम्र 22 से 40 वर्ष, 02 वर्ष का अनुभव, वेतन 14000 हजार से 16000 हजार तक होगा। एजेंट के 54 पद, योग्यता 12वीं से स्नातक, उम्र 25 से 50 वर्ष, वेतन कमिशन बेस पे देय होगा। वर्किगं पार्टनर के 20 पद, योग्यता स्नातक, उम्र 25 से 40 वर्ष, 02 वर्ष का अनुभव, वेतन कमिशन बेस पर देय होगा। मार्केटिंग के 4 पद, योग्यता स्नातक, स्नातकोत्तर, उम्र 22 से 40 वर्ष ,02 वर्ष का अनुभव, वेतन 15000 हजार से 35000 हजार तक देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, छत्तीसगढ़ पद के अनुसार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
