*संघ के शताब्दी वर्ष पर पलवाड़ अंचल चौखवाड़ा मण्डल का भव्य पथ संचलन का आयोजन*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
*चौखवाड़ा मंडल* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को पलवाड़ क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 247 स्वयंसेवकों ने गणवेश में चौखवाड़ा से भीमपुरी तक कदमताल कर चल रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन की एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचार प्रमुख अनिल जी गुडिया भाईसाहब उपस्थित रहे। उन्होंने संघ के सौ वर्षों की यात्रा को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि परम पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने बहुत विपरीत स्थिति में संघ की स्थापना की जो आज संघ एक वट वृक्ष के रूप में दिख रहा है। संघ में 3 बार प्रतिबंध लगे उतार चढ़ाव आए पर कार्यकर्ताओं ने सब सहन करते हुए भी संघ का काम करते गए जिनका प्रतिफल आज समाज ठीक स्तिथि में है। पर समाज से आग्रह भी किया कि प्रत्येक गांव में संघ की शाखा और मिलन प्रत्येक गांव में होंगे तो हिन्दू समाज सुरक्षित ओर संगठित रहेगा।
उन्होंने समाज व स्वयंसेवकों से अपने जीवन में पंच परिवर्तन अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के परम वैभव के लिए पंच परिवर्तन के अंतर्गत हम सब अपने दैनिक जीवन में सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली एवं स्वदेशी को अपनाएं तथा नागरिक कर्तव्यों का पालन करें। मंच पर मुख्य अतिथि दुला जी बारिया, चंद्रकांत वसुनिया उपखण्ड कार्यवाह रहे।
