तराना । तराना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से यामाहा FZ मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
थाना पुलिस के अनुसार, 3 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9 बजे सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल से शाजापुर हाईवे मार्ग से होकर गांजा लेकर जा रहा है। सूचना सही मानते हुए पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर संदिग्ध को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि पिता प्रहलाद परमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम गोलवा, थाना तराना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक सफेद बोरी जब्त की गई, जिसमें रखी प्लास्टिक की थैली में 1.6 किलो अवैध गांजा पाया गया।
मौके पर ही जब्ती की कार्यवाही की गई और मादक पदार्थ को सील किया गया।
NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 534/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी को 4 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि गांजा तस्करी की आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाया जा सके।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रवि परमार पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं अपहरण के कुल 4 प्रकरणों में आरोपी रह चुका है। पुलिस ने उसे आदतन अपराधी बताया है।
पुलिस टीम में इनकी रहीं मुख्य भमिका
निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया,उप निरीक्षक रविन्द्र कटारे,आरक्षक 1624 अमरदीप सिंह,आरक्षक 570 दीपक पटेल,आरक्षक 1371 अर्चित शर्मा,आरक्षक 1821 आनंद
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार की किसी भी सूचना को छिपाएं नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे की लत से बचाया जा सके।
