रायपुर, 30 सितंबर । छत्तीसगढ़ में आज से अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंगेली को छोड़कर बाकी सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी चलने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है ।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, कोंडागांव और कांकेर में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। खंभात की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र से दक्षिण गुजरात, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर औसत समुद्र तल से 1.5 और 5.8 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झका हआ है।इसके प्रभाव से प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, वहीं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश छुई खदान में हुई है,जहां 30 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक1163.8मिमी औसत बारिश हुई है।बेमेतरा जिले में अब तक सबसे कम 519 मिमी पानी गिरा है,जो सामान से 50 प्रतिशत कम है। बलरामपुर में सबसे अधिक1517 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 52 फ़ीसदी ज़्यादा है।अन्य जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।
