नई दिल्ली(माधव एक्सप्रेस)। शनिवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ अंधी रफ्तार से दौड़ रही थार क्रमांक यूपी 81 सीएस 2319 अचानक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जाकर भिड़ गई, इसके बाद तेजी से ऊपर उछली और जमीन पर आते ही पलट गई। इस हादसे में 3 लड़कियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना झाड़सा चौक के पास शनिवार की सुबह 4:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, जब थार कार का ड्राइवर तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और क्षतिग्रस्त वाहन को मुख्य मार्ग से हटाया। हादसे की जांच जारी है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कार दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जा रही थी। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। हादसे में दो युवतियों और दो युवकों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक लड़की ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
