शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कनासिया के आदर्श वॉलीबॉल क्लब की उपलब्धि
कनासिया। एक शाला एक परिसर योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कनासिया का आदर्श वॉलीबॉल क्लब लगातार बच्चों की प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्ष 2025-26 में भी इस क्लब के चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
मैदान और प्रशिक्षकों का विशेष योगदान
विद्यालय के आदर्श वॉलीबॉल क्लब का मैदान आकर्षक, व्यवस्थित एवं सुरुचिपूर्ण है। इसी के साथ योग्य प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और बच्चों की मेहनत ने इस सफलता में अहम योगदान दिया है।
चयनित खिलाड़ी
इस वर्ष जिन खिलाड़ियों ने विद्यालय और ग्राम का नाम रोशन किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं— नयन राठौर ,विवेक पटेल, बलराम देथलिया , उज्ज्वल देथलिया
विद्यालय व ग्राम में हर्ष का माहौल
चार बच्चों के राज्य स्तरीय चयन की खबर से विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों में हर्ष और गर्व का माहौल है।