बस स्टैंड तराना पर सट्टा लिखते आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
तराना। तराना पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तराना बस स्टैंड क्षेत्र से एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी अवैध रूप से सट्टा अंक लिख रहा था और हार-जीत का दांव लगवा रहा था।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नितेश भार्गव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब, हथियार, जुआ, सट्टा एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने दबिश देकर शब्बीर पिता शमीम मोहम्मद (48), निवासी मदारबड़, तराना को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा लिखने के उपकरण एवं नगदी 4,520 रुपये जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 515/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनारायणसिंह भदौरिया, सउनि उपेंद्रसिंह यादव, प्रआर 1332 मुकेश झाला एवं सैनिक 119 चंद्रनारायण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।