जबलपुर ,: – जबलपुर संस्कारधानी में कल एक ऐसा आयोजन हुआ जिस की जितने सरहाना की जाए उतनी कम है जी हाँ वसे तो कई गरबा उत्सव हम और आप ने देखे आये दिन नवरात्रि के अवसर पे सुनते है और देखते है मगर कल जबलपुर में एक ऐसा गरबा आयोजन नेशनल मीडिया फाउंडेशन और दैनिक माधव एक्सप्रेस के माध्यम से आयोजित हुआ जो नेत्रहीन निशक्त बच्चो के लिए समर्पित था एक ऐसा कार्यक्रम जो ना केवल बच्चों को ख़ुशी देगा बल्कि समाज में होने वाले आनंदों को भी उन बच्चो को महसूस कर के दिखाए गा कल लगभग चार बजे इस कार्यक्रम को पूजन अर्चन के साथ शुरू किया गया वही बच्चो ने पूजन के बाद माता रानी के गीतों पे गरबा किया और माता रानी से अच्छे स्वास्थ और एक भविष्य की कामना की और साथ ही सभी आयोजन करता और उपस्थित अतिथि जनों का नेत्रहीन निशक्त बच्चो ने आभार व्यक्त किया
