हजारों किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया 4 घंटे तक
दिनेश वर्मा उज्जैन
1000 ट्रैक्टर एवं 4000 किसानों ने भारतीय किसान संघ महिदपुर के नेतृत्व में पीला मोजेक से खराब हुई सोयाबीन की फसल की राहत एवं बीमा राशि को लेकर किया गया तहसील कार्यालय महिदपुर का 4 घंटे घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी महिदपुर को दिया ज्ञापनकिसान तहसील कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव करने के लिए आए थे अनुविभागीय अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद घर लौटे। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह जी आंजना, जिला उपाध्यक्ष शिवचरण जी शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री सुरेश जी चौधरी, जिला सहमंत्री रामचंद्र जी परमार, तहसील अध्यक्ष भगवान सिंह जी बगड़ावत, तहसील मंत्री विनोद जी शर्मा, युवा वाहिनी संयोजक नरेंद्र सिंह जी कछावा ,तहसील सह मंत्री अंतर सिंह जी रोहेड़ा एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।