नवरत्न परिवार का प्रथम जिला महासम्मेलन बड़ौद में संपन्न
बड़ौद। नवरत्न परिवार का प्रथम जिला महासम्मेलन बड़ौद नगर में उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं जिला स्तर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा सदस्य शामिल हुए।
महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण फुलेरा, संघ प्रमुख कन्हैया लाल नौलखा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संजय दद्दा, राष्ट्रीय महासचिव यशवंत सांखला, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री लोकेश जैन, मध्यप्रदेश महासचिव राकेश दुग्गड, मध्यप्रदेश कार्यसमिति सदस्य नगीन सुराणा, राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड सदस्य विजय देसलेहरा, मध्यप्रदेश सदस्य अंकुर जैन, सिद्धार्थ फुलेरा, राहुल काठेड सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
धार्मिक अनुष्ठान से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान नेमिनाथ एवं परम पूज्य आचार्य नवरत्न सागर सुरीश्वर महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात साध्विवर्या द्वारा महामांगलिक श्रवण करवाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
स्वागत एवं विचार-विमर्श
नवरत्न परिवार बड़ौद शाखा अध्यक्ष विपुल गांधी एवं सचिव अंकित हंसगोता ने स्वागत भाषण दिया। मंचासीन अतिथियों ने संगठन की मजबूती और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर अपने विचार रखे।
आगर जिला टीम की घोषणा
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण फुलेरा ने युवाओं से आगामी इंदौर राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इसी क्रम में आगर जिला टीम की घोषणा की गई—
जिला अध्यक्ष – पीयूष हंसगोता (बडोद)
जिला महासचिव – विराम श्रीपाल(आगर)
जिला उपाध्यक्ष – राजू कटारिया(बडोदीया), हर्ष सुराणा (बड़ागांव)
जिला कोषाध्यक्ष – अरिहंत संघवी(नलखेड़ा)
जिला संगठन मंत्री – अरविंद नलवाया(पीपलोन)
जिला प्रचार मंत्री – चिराग कोठारी(तनोडी़या)
जिला मीडिया प्रभारी – हार्दिक जैन(आगर)
जिला कार्यकारिणी सदस्य – तरुण तर्वेचा(बडो़द), निर्मित पिछोलिया
जिलेभर से युवाओं की सहभागिता
महासम्मेलन में बड़ौद, आगर, पिपलोन, तनोडिया, नलखेड़ा, बड़ागांव, बड़ोदिया, इंदौख आदि शाखाओं से बड़ी संख्या में युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रोहित कुंडल बोहरा ने किया। संपूर्ण आयोजन एवं लाभ नवरत्न परिवार बड़ौद शाखा द्वारा लिया गया।