*मां कालीका त्रिमूर्ति गरबा महोत्सव समिति की नवरात्रि बैठक संपन्न*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
थांदला नगर में मां कालीका त्रिमूर्ति गरबा महोत्सव समिति द्वारा आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर कालिका मंदिर पर समिति का खासा उत्साह देखा जा रहा है नवरात्रि महोत्सव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा समिति द्वारा 8 वर्षों से लगातार यह आयोजन निरंतर सफलतापूर्वक किया जा रहा है इस कड़ी में मंगलवार रात कालिका मंदिर पर समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समिति के सभी सदस्य एवं समाजजन सम्मिलित हुए बैठक प्रारंभ से पहले माता की आरती एवं जयकरो के साथ बैठक की शुरुआत की गई जिसमें समिति द्वारा पिछले वर्ष का हिसाब प्रस्तुत किया गया इस वर्ष की आयोजन रूपरेखा एवं चल समारोह व भव्य सजावट पर विचार विमर्श किया गया बैठक के अंत में मां कालीका त्रिमूर्ति गरबा महोत्सव समिति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और गरबा महोत्सव को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देने का निवेदन किया
