मध्यप्रदेश शासन में कांग्रेस सरकार में पूर्व गृह मंत्री प्रभार के साथ उद्योग मंत्री जावरा रियासत के ठाकुर स्व कुंवर भारत सिंह सोलंकी के नाम से जावरा कि प्रमुख नवनिर्मित सड़कों रतलामी गेट से खाचरोद नाका तक की सी.सी. रोड एवं भीमाखेड़ी फाटक से अजमेरी गेट तक की सी.सी. रोड में सें किसी एक का नामकरण स्व. कुंवर भारतसिंह मार्ग रखने के लिए जावरा नगर पालिका सीएमओ को पत्र जावरा के वार्ड पार्षदों द्वारा सौंपा गया है जिसके बारे में जावरा नगर पालिका वार्ड नंबर 17 पार्षद निजाम काज़ी द्वारा पत्र के संबंध में नामकरण को लेकर बताया गया कि पूर्व गृह मंत्री स्व .भारत सिंह जी द्वारा कई राष्ट्रीय एवं ज़मीनी स्तर पर प्रदेश एवं जावरा क्षेत्र विकास के लिए कई कार्य स्व.भारत सिंह सोलंकी जी द्वारा किए गए इसी लिए साथी पार्षदों कि सहमति से हमनें कुंवर स्व. भारत सिंह सोलंकी मार्ग नामकरण के लिए परिषद से नवीन मार्गों के लिए नामकरण हेतु मांग कि हैं जिसे सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया हैं।
