*परिषद की बैठक में बाजार बैठक शुल्क एवं जलकर वृद्धि शुल्क पार्षदों के बहुमत द्वारा निरस्त*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
थांदला नगर परिषद साधारण नगर विकास मैं संबंधित कामकाजी बैठक परिषद के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पंणदा एवं उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार पार्षद गण एवं नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी गण बैठक में उपस्थित थे
बैठक में पार्षदों द्वारा यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया जलकर शुल्क एवं बाजार शुल्क में वृद्धि बिना पार्षदों की सहमति एवं जानकारी से की गई थी इस निर्णय को पार्षदों के बहुमत द्वारा बैठक में निरस्त किया गया एवं पूर्व जो शुल्क थी वह जलकर शुल्क व बजार बैठक नगर में छोटे व्यापारी को सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाजार बैठक शुल्क जैसे मुर्गा मुर्गी, बकरा बकरी, सब्जी भाजी, फल फ्रूट की ठेला गाड़ियां के शुल्क को तत्काल प्रभाव से निरस्त एवं समाप्त करने का निर्णय लिया गया जिससे थांदला के नागरिकों एवं आमजन को राहत मिलने की संभावना है वही वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद राजू धानक द्वारा पत्रकारों से चर्चा कर बताया कि बैठक उपरांत परिषद ने पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देते हुए सभी निर्णय लिए गय और कहा पार्षदों की सहमति बिना कोई भी निर्णय लागू नहीं होने दिया जाएगा बैठक के अंत में नगर के विकास में जुड़े रोड नाली निर्माण के प्रस्ताव को बहुमत से ध्वनि मत द्वारा पारित किया गया भविष्य में नगर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में उठाया गया कदम है
