इंदौर, 23 अगस्त 2025: इंदौर के वाय एन रोड स्थित रानीसती मंदिर में आयोजित भादवा अमावस्या महोत्सव बड़े भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस महोत्सव में हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
महोत्सव की विशेष झलकियाँ:
21 अगस्त – मेहंदी महोत्सव में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी।
22 अगस्त – दादी परिवार की महिलाओं द्वारा मंगल पाठ, पारंपरिक परिधानों और श्रृंगार के साथ वातावरण भक्ति मय बना।
23 अगस्त (मुख्य उत्सव) –
प्रातः अभिषेक और मंगल आरती से कार्यक्रमों की शुरुआत
श्रृंगार आरती में भक्तों की भारी भीड़
शाम को आयोजित भजन संध्या में वर्षा जी सोनी एवं श्रीमान पियुष जी भावसार (इंदौर) की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया
रात्रि 12 बजे शयन आरती के साथ महोत्सव का समापन
महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में धार्मिक उल्लास, भक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
रानीसती मंदिर समिति ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
स्थान: रानीसती मंदिर, वाय एन रोड, इंदौर
