रैली, झंडा वंदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह के साथ हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
कनासिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनासिया में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 7:30 बजे संस्था प्रांगण से रैली प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग, पंचायत भवन, बस स्टैंड चौराहा व झंडा चौक पर झंडा वंदन करते हुए पुनः विद्यालय पहुँची।
विद्यालय में सरस्वती पूजन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच विक्रम सिंह पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ईश्वर लाल पटेल (ज़िगर), मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र डोन एवं जनपद सदस्य विकास भारती रहे। बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर 12 वर्षों से विद्यालय में सेवा दे रहे नितेश कुमार बॉडी को विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने के योगदान के लिए पुष्पमाला एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। वहीं, पूर्व प्राचार्य स्व. कैलाशचंद्र लावरे की पत्नी द्वारा विद्यालय को भेंट किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण व उनका सम्मान किया गया।
समारोह में गत वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सरपंच द्वारा ₹1100 नगद देकर सम्मानित किया गया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम का संचालन कैलाशचंद्र देथलिया ने किया और आभार प्रदर्शन प्राचार्य मोहनलाल फुलेरिया ने किया। अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई। यह जानकारी स्कूल के शिक्षक अनिल वर्मा सर द्वारा प्रदान की गई