[ad_1]
विद्यार्थियों ने प्रकृति के विभिन्न आयामो को जाना
वनग्राम चिखलाबर्डी में हुआ अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
मतीन रजा…..
लालबर्रा -स्कूली विद्यार्थियों को प्राकृतिक स्थल में मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति के विभिन्न आयामो को जानने, सीखने तथा रोमांच का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड के निर्देशानुसार दक्षिण सामान्य वन मंडल परिक्षेत्र लालबर्रा के तत्वाधान में वनग्राम चिखलाबर्डी व सोनेवानी को राजपत्र में ’’वन्यजीव अनुभव क्षेत्र’’ घोषित किये जाने पर 6 जनवरी को प्रातः 9 बजे से एक दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय से लगभग 15 किमी. दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी(ला) अंतर्गत स्थित वनग्राम चिखलाबर्डी में आयोजित हुआ। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीचगांव एवं बघोली से शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे लगभग 140 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिन्हे विभिन्न रोचक जानकारी से ईको टूरिज्म अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर ज्ञानचंद शर्मा व अधिकारियो ने अवगत करवाया गया।
बच्चो को पढ़ाया गया पर्यावरण का पाठ
यह कार्यक्रम भोपाल से पधारे पीसीसीएफ धीरेंद्र भार्गव, वन संरक्षक नरेंद्र कुमार, सनोड़िया, एसडीओ अमित पटौदी, मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर ज्ञानचंद शर्मा, वन परीक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार तथा लालबर्रा वन परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों सहित पर्यटकों को पर्यटन कराने वाले सभी गाइडो की उपस्थित प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क कैप वितरित की गई तत्पश्चात बच्चों को घने जंगल के भीतर पैदल भ्रमण करवाकर मास्टर ट्रेनर ज्ञानचंद शर्मा व वन विभाग के अधिकारियों ने इस क्षेत्र में पाये जाने वाले वन्यप्राणी शेर, तेंदुआ, गौर, नीलगाय, सांभर, कोटरी, मोर, जंगली सुअर, रीछ, हिरण सहित अन्य वन्यप्राणियों के रहन-सहन व खान-पान के तरीकों, पेड़-पौधों की विशेषता, पर्यावरण सुरक्षा के नियमों व वन भ्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।
अनुभूति कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने वन विभाग से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये जिसका सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। चर्चा में वन परीक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने क्षेत्र में नागरिकों को जंगल से जुड़ी जानकारियों से अवगत करवाकर जागरूकता फैला सकें। कार्यक्रम पश्चात समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक भ्रमण व शिविर आयोजन में टेकाड़ी प्रधान प्रतिनिधि नवेद खान, सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी भूपेन्द्र वासनिक, टीआर हनौते, महिपाल उइके, हिमांशं घोरमारे, श्रीमती मौसमी गर्दे, भारती, भीमटे, उत्सव रहांगडाले, लियाकत अली, वाहन चालक शफीउर्ररहमान सहित शिक्षक, शिक्षिकाये व अन्य उपस्थित रहे।
Related
[ad_2]
Source link