भगवानपुरा( माधवा एक्सप्रेस)
भगवानपुरा के समीप सतीपुरा में आयोजनकर्ता मालवीया परिवार द्वारा बाबा का अलौकिक श्रंगार ,पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा ,बाबा कि अखण्ड ज्योत के साथ छप्पन भोग लगाया गया जिसके बाद बदल जोशी ने गणेश वंदना के साथ कीर्तन की शुरुवात की वही तेरी रहमतों का सिनशिला चल रहा है,बाबा तेरे दर है आते है प्रेमी कीर्तन कि सुरुआत कि इसके बाद श्री ओपी पटेल ने दीनानाथ मेरी बात जानी कोनि तेरे से,हर कदम कदम पर तेरा साथ मिलता है बाबा,तेरे ही सहारे मेरा परिवार चलता है,जैसे कीर्तन से श्याम प्रेमी खूब घूमे व बाद शुभम रघुवंशी ने हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा,श्याम बाबा का शंगार प्यारा लगे है,कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में क्या रखा है दुनिया दरी में,भजनों का कारवां आगे बढ़ाया ईसके बाद सिहोर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका ममता दीदी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हिया, थाली भर के लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की वाटकी,आएगा आएगा सावरे चढ़ बाबा आएगा खाटूश्यामजी के भजनों से पूरे पांडाल को भावविभोर कर दिया व देर रात तक श्याम प्रेमियों ने आनन्द लिया
आयोजनकर्ता गणेश मालवीया थे जिन्होंने अपने पुत्र के जन्मदिन पर खाटू श्याम बाबा का किर्तन करवाया किर्तन को सुनने धूलकोट ,काबरी,भग्यपूर,बिस्टान, पिपलझोपा आदि गांव के श्याम प्रेमी पधारे थे मालवीया परिवार ने किर्तन में पधारे सभी श्याम प्रेमियो का आभार व्यक्त किया।