[ad_1]
झाबुआ । स्वर्गीय श्री हरिप्रसाद जी अग्निहौत्री के अनुज एवं श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास के अध्यक्ष, एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री की धर्मपत्नी, हेमेन्द्र अग्निहौत्री, देवेन्द्र अग्निहोत्री एवं जितेन्द्र अग्निहौत्री की चाची, हर्ष अग्निहोत्री की माताजी, विजेन्द्र अग्निहोत्री की दादी, श्रीमती निता अगर््िनहोत्री का 7 जनवरी को रात्री मे अल्प बीमारी के चलते असामयिक निधन हो गया। यह समाचार के मिलते ही पूरे नगर सहित बार एसोसिएशन, व्यापारीवर्ग, सामाजिक संगठनों में शोक की लहर व्याप्त हो गई । शनिवार को अपरान्ह 11 बजे इनकी अन्तिम यात्रा सुभाषमार्ग स्थित उनके निवास से निकली जिसमें बडी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया । स्थानीय गैल टाउन शीप स्थित मुक्तिधाम पर उनके पुत्र हर्ष अग्निहौत्री ने मुखाग्नि दी । श्रीमती निता अग्निहौत्री धार्मिक विचारों की संभ्रात महिला होकर समुचे समाज में वे सेवा कार्यो मे अग्रणी रहती थी । वही श्री सरस्वती नंदन स्वामीजी की परम भक्त थी । उनके महाप्रयाण पर नगर की सभी समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं,श्री सत्यगुरूदेव गुरूद्वारा के भक्तों एवं ट्रस्टियों, व्यापारिक संघ सामाजिक महासंघ सहित राजनैतिक पार्टियों, बार एसोसिएशन, श्री गोवर्धननाथ हवेली भक्त मंडल, आदि ने उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए परमात्मा से उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है ।

फोटो- श्रीमती निता अग्निहौत्री
Related
[ad_2]
Source link
