[ad_1]
पंचायत सचिव व सहायक सचिवो ने सौपा ज्ञापन
जिला पंचायत से हुई कार्यवाही को बतलाया अनुचित
मतीन रजा….
लालबर्रा- स्थानीय लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न पंचायतो में कार्यरत सचिव व रोजगार सहायको द्वारा 7 जनवरी को अपरांह 3 बजे जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम पांच सूत्रीय मांग को लेकर जनपद पंचायत लालबर्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डहेरिया को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने के उपरांत सचिवो व रोजगार सहायको ने बतलाया कि जनपद पंचायत लालबर्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई में सहायक यंत्री एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के विरुद्ध जो मिनिटस लिखे गए थे, काट कर कार्यवाही निरस्त की गई, किंतु सचिव सहायक सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की गई। बताया कि समीक्षा बैठक में उपस्थित उपयंत्री सुनील पटले द्वारा ग्राम पंचायत नगपुरा सचिव एवं सहायक सचिव के विरुद्ध मौखिक बयान के आधार पर उच्च अधिकारियों का झूठी जानकारी देकर शिकायत की गई जबकि उपयंत्री पटले द्वारा सचिव के स्थानांतरण उपरांत एक बार ही सचिव से मुलाकात की है, एवं उपयंत्री द्वारा समय-समय पर तकनीकी जानकारी नहीं दी जाती। आगे उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत ददिया सचिव/सहायक सचिव के वेतन काटने के निर्देश नहीं दिए गए केवल शोकांज नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं, किंतु 3-3 दिन का वेतन काटा गया। वही सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित है, कि समीक्षा बैठक के 1 सप्ताह पूर्व ही स्थानांतरण ग्राम पंचायत बहेगांव से ग्राम पंचायत खुरपुड़ी में हुए सचिव का वेतन लेबर बजट की प्रकृति कम होने के कारण वेतन 3 दिन का काटा गया जबकि पूर्व पंचायत ग्राम बहेगांव का लेबर बजट संतोष जनक है, ऐसी स्थिति में सचिव व रोजगार सहायक का वेतन काटा जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है, कि समस्त सचिव-सहायक सचिव पर की कार्रवाई वापस नहीं लेने की दशा में दोनों संगठन सामूहिक रूप से शासकीय कार्य बंद कर संपूर्ण जिले की 10 जनपद पंचायतों में आगामी 10 जनवरी से सामूहिक अवकाश पर रहकर शासकीय कार्य नहीं किए जाएंगे।

कार्य में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज
उल्लेखित हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा बैठक में कार्यो की प्रति लापरवाही बरतने, कम प्रगति होने एवं संतोषजनक जवाब ना दिये जाने के एवज में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा लालबर्रा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित पंचायत समन्वयक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, उपयंत्री, सचिव व रोजगार सहायको के मासिक वेतन, पारिश्रमिक एवं मानदेय काटे जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये थे। जिस पर अमल करते हुए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिसम्बर 2021 के मासिक वेतन काटे जाने संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आदेश क्रमांक/25/स्था./ज.पं./2021,लालबर्रा 3 जनवरी 2022 को दिये गये जिसके पश्चात उक्त ज्ञापन की कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने का कार्य पंचायत सचिव व रोजगार सहायको द्वारा किया गया।
इन 33 अधिकारी/कर्मचारी का कटेगा वेतन
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत लालबर्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर सहित अन्य 32 अधिकारी/कर्मचारियों के वेतन कटौती के निर्देश दिये गये है, जिनमें गौरीशंकर डहेरिया, पंचायत समन्वयक अधिकारी चंदनसिंह मर्सकोले, सहायक लेखा अधिकारी श्रीमती सविता भलावी, उपयंत्री अनुराग यादनिक, एस. के. रावतकर, श्रीमती भावना धुवारेे, पंचायत सचिव भोजराज रहांगडाले, कोमलप्रसाद कटरे, शंकरलाल मात्रे, ओमप्रकाश पटले, हुकुमचंद रहांगडाले, युवराज पटले, श्रीमती लिमेश्वरी कटरे, डोमनलाल सोनवाने, भगतराम तुलसीकर, डीजललाल दशरिये, विपतसिंह कुमरे, केशव महोबे, ग्राम रोजगार सहायक देवेश देशमुख, धर्मेंद्र बिसेन, फकीरचंद नगपुरे, ओमप्रकाश मसराम, प्रफुल्ल बिसेन, मुकेश हुमनेकर, विनोद पारधी, संतोष जुगनाके, धर्मेंद्र कारे, धनराज बाजनघाटे, प्रेमलाल काटेकर, महेंद्र डहरवाल, जितेंद्र सोनवाने, आशीष देशमुख व देवेंद्र बिसेन शामिल है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई उक्त कार्यवाही की राशि लगभग लाखो में है। जो शासन के खाते में जायेगी, वही इस तरह की कार्यवाही से लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को सबक भी मिलता रहेगा।
Related
[ad_2]
Source link
