फोरलेन पर चलते ट्रक की कटिंग कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा
प्रदीप जैन
एसपी बोले: जांच जारी, गिरोह के शेष बदमाशों को भी जल्द करेंगे गिरफ्तार
सारंगपुर पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों को माल बरामद
सारंगपुर: रविवार शाम को सारंगपुर थाना परिसर में राजगढ़ एसपी अमित तोलानी ने नेशनल हाईवे क्रमांक 52 फोरलेन सड़क से गुजरने वाले ट्रकों की कटिंग कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रेसवार्ता करते हुए एसपी तोलानी ने बताया कि गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया लाखों का माल, चार पहियया और दो पहियया वाहन तथा कपड़ो के बंडल आदि बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अभी जांच बंद नहीं हुई है गिरोह से जुडे फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी अमित तोलानी ने बताया कि हाईवे पर चलते ट्रकों को लूटने व चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ सदस्य वाहनों में लूट का माल लेकर इधर उधर करते थे। सूचना पर चार एफआईआर दर्ज कर तीन विशेष टीम सख्ती से चेकिंग शुरू कर की और विभिन्न् स्थानों पर दबिस देकर इस मामले में सफलता हासिल करते हुए सात आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों से 30 लाख का मशरुका बरामद किया गया है।
अंतराज्यीय संगठित ट्रक कटिंग गिरोह का पर्दाफाश
जांच उपरांत पकड़ाए आरोपितों से उनको सूचना देने वाले एंव गाडी मे सामान भरने वालो को भी गिरफ्तार किया गया। यह संगठित गिरोह के तौर पर अपराध करते थे। उन्होंने बताया कि सारंगपुर स्थित एनएच 52 पर कुछ बदमाश चलते ट्रक पर पीछे से अपना वाहन लगाकर लगातार ट्रक कटिंग कर, चोरी गये सामान को बाजार मे बेचते थे। 18 जुलाई एवं 21 जुलाई कि रात्रि मे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा इसी तरह की घटना एनएच 52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र मे की गई थी। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीएम रोहित बम्हौरे, एसडीओपी अरविंद सिंह, सीएमओ ज्योति सुनहरे, थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
तीन जिलो के कई स्थानो पर पुलिस ने दी दबिश
एसपी तोलानी ने बताया कि घटना को तुरंत संज्ञान मे लेते हुए शाजापुर, देवास एवं राजगढ जिले के कुछ विशिष्ट स्थानो पर दबिश दी गई। इसी दौरान कुछ विशेष सूत्रो से पता लगा कि कुछ व्यक्ति जो हाईवे पर चलते हुए ट्रक मे पीछे से गाडी लगा कर ट्रक कटिंग कर सामान चोरी करते थे। हमारी टीमों ने लगातार 15 दिनो तक जानकारी एकत्रित की एवं एक बडे अंतरराज्यीय गिरोह का पता कर उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया एंव उनकी निशादेही पर 30 लाख मशरूका जप्त किया गया। जिला देवास, शाजापुर एंव राजगढ तीन जिलो के अलग अलग स्थानो से आरोपितो को हिरासत मे लिया गया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वह 14 किमी के दायरे में 16 से 18 बदमाश मिलकर घटना को अंजाम देते थे। हर दो किमी पर इनके साथी खड़े रहते है और माल काटने और उसके उठाकर उसे उचित स्थान पर ले जाने का काम करते थे। पकड़े गए तीन आरोपित ट्रक कटिंग करते थे और तीन माल को ठिकाने लगाने का तथा एक आरोपित सूचना देने का।
गिरफ्तार आरोपितों में तीन कंजर
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में तीन कंजर है जिसमें प्रमोद पिता अनिल कंजर उम्र 19 साल नि. पम्पापुर शाजापुर, सुमेश पिता नरेश हाडा उम्र 22 साल नि. मकावद थाना अकोदिया जिला शाजापुर, निखिल उर्फ कालू पिता शांतिलाल कंजर उम्र 20 साल नि. पीपलरावा थाना पीपलराव जिला देवास शामिल थे। जबकि वाहन मे सामान रखने वाले तीन आरोपितों में जाहिर पिता सत्तार खान उम्र 39 साल नि. भूराखेडी थाना सारंगपुर, जमील पिता फकरुद्दीन मेवाती उम्र 26 साल निवासी अलीसरखेडा थाना सलसलाई जिला शाजापुर तथा राशिद पिता रफीक खां उम्र 20 साल नि. ग्राम भूराखेडी थाना सारंगपुर तथा पुलिस की सूचना देने वाले एक आरोपित में पकंज पिता पीरूलाल बलाई उम्र 21 साल नि तलेनी थाना सारंगपुर शामिल है। इस सफलता में निरीक्षक आकांक्षा हाडा, थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया, थाना प्रभारी करनवास उनि कर्मवीर, कालीपीठ थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे, सायबर सेल प्रभारी सूबेदार योगेन्द्र मरावी एवं सउनि आनंदीलाल भिलाला, प्रआर. जितेन्द्र भिलाला, सूरज चावरिया, नवीन राजपूत, सउनि राजेन्द्र सिंह, सउनि जमनाप्रसाद, सउनि हरिनारायण, मोईन अंसारी, गिरीराज मीणा, सतीष परमार आदि का योगदान रहा। एसपी ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों को पुस्र्स्कृत किया जाएगा।
पुलिस ने यह मशरुका किया जप्त
पिक अप क्रमांक एमपी 09 डीडी 3504 कीमती करीब 08 लाख।
मारुति ब्रेजा एमपी 13 जेडी 6487 कीमती 7 लाख।
हुंडई-10 कार एमपी 13 सीए 3316 कीमती 03 लाख।
बजाज पल्सर 125 बब बिना नंबर कीमती 90 हजार।
होंडा साइन बिना नंबर कीमती 40 हजार।
कपडे के 37 बंडल कीमती 07 लाख 40 हजार रूपये।
08 टीवी कीमती 1 लाख।
2 वॉशिंग मशीन कीमती 15 हजार।
1 साउंड बॉक्स कीमती 20 हजार।
2 अन्य मोटरसाइकिल कीमती 2 लाख।
बोले जिम्मेदार
फोरलेन हाईवे पर चलते ट्रक मे पीछे से गाडी लगा कर ट्रक कटिंग कर सामान चोरी करने वाले आरोपितो को हमारी टीमों ने लगातार 15 दिनो तक जानकारी एकत्रित पकड़ लिया है। एक बडे अंतरराज्यीय गिरोह का पता कर उन्हे विधिवत गिरफ्तार करते हुए 30 लाख रुपये मशरूका जप्त किया गया। जिला देवास, शाजापुर एवं राजगढ तीन जिलो के अलग अलग स्थानो से आरोपितो को हिरासत मे लिया गया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वह सारंगपुर-शाजापुर के बीच 14 किमी के दायरे में 16 से 18 बदमाश मिलकर घटना को अंजाम देते थे। शेष बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे।